क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

1 जनवरी को दुनियाभर में पैदा होने वाले बच्चों में 17 फीसदी भारतीय: UNICEF

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत में नए साल के मौके पर (1 जनवरी, 2020) 67,385 बच्चों के पैदा होने की संभावना है। ये बात बुधवार को संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने कही है। जबकि इस दिन दुनियाभर में पैदा होने वाले बच्चों की संभावित संख्या 3,92,078 है। यानी 1 जनवरी को दुनियाभर में पैदा होने वाले बच्चों में 17 फीसदी भारतीय होंगे।

unicef, population, child birth in 2020, infants, new born babies, delhi, indian childs, indians, यूनिसेफ, जन्मदर 2020, नया साल, भारतीय नवजात

वैश्विक स्तर पर इस संख्या में से आधे बच्चों का जन्म आठ देशों में ही होना है। यूनिसेफ के मुताबिक भारत सूची में 67,385 संख्या के साथ पहले स्थान पर है। दूसरे स्थान पर 46,299 बच्चों के संभावित जन्म के साथ चीन है। ये संभावित संख्या नाइजीरिया में 26,039, पाकिस्तान में 16,787, इंडोनेशिया में 13,020, अमेरिका में 10,452, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगों में 10,247 और इथियोपिया में 8,493 है।

हर साल जनवरी में यूनिसेफ दुनियाभर में नए साल के दिन पैदा होने वाले बच्चों के ज्नम को खास तरीके से मनाता है। इन दिन कुछ मशहूर हस्तियों का भी जन्म हुआ था। जैसे प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी सत्येंद्र नाथ बोस का जन्म एक जनवरी, 1894 को हुआ था। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन भी 1 जनवरी, 1979 को पैदा हुई थीं। हालांकि दुनियाभर के लाखों नवजात शिशुओं के लिए, उनके जन्म का दिन ज्यादा अच्छा भी नहीं होता है।

साल 2018 में 25 लाख शिशुओं की मौत पैदा होने के महज एक महीने के भीतर ही हो गई। इनमें से एक तिहाई की मौत तो जन्म के पहले ही दिन हो गई थी। इनमें से अधिकतर की मृत्यु समय से पहले जन्म, प्रसव के दौरान परेशानी और सेप्सिस जैसे संक्रमणों के कारण हुई थी। इसके अलावा, हर साल 25 लाख से अधिक बच्चे मृत भी पैदा होते हैं। पिछले तीन दशकों में, दुनिया में बच्चों के जीवन की प्रक्रिया में उल्लेखनीय प्रगति देखी गई है, दुनियाभर में उन बच्चों की संख्या में आधे से अधिक कटौती हुई है जो अपने पांचवें जन्मदिन से पहले मर जाते हैं।

लेकिन नवजात शिशुओं के मामले में अधिक प्रगति नहीं हुई है। 2018 में पांच साल से कम उम्र वाले बच्चों में जन्म के पहले महीने में मरने वाले शिशुओं का आंकड़ा 47 प्रतिशत रहा। जो 1990 में 40 प्रतिशत था। यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक हेनरीटा फोरे ने कहा, 'नए साल की शुरुआत और एक नया दशक हमारे भविष्य के लिए ही नहीं बल्कि आने वाले बच्चों के भविष्य के लिए आशाओं और आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करने का एक अवसर है।'

Flipkart New Year Sale: फ्लिपकार्ट पर न्यू ईयर धमाल, 3 दिन तक मिलेगा भारी डिस्काउंटFlipkart New Year Sale: फ्लिपकार्ट पर न्यू ईयर धमाल, 3 दिन तक मिलेगा भारी डिस्काउंट

Comments
English summary
17 per cent of babies to be born globally on New Year's Day, 1 january 2020 will be indians said UNICEF.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X