क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

धूम-2 स्‍टाइल में दिल्‍ली के म्यूजियम में बड़ी चोरी

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। राष्‍ट्रीय हस्‍तशिल्‍प और हथकरघा संग्रहालय (NHHM) से ऐतिहासिक महत्‍व की 16 बेशकीमती कश्‍मीरी शॉल चोरी हो गई हैं। इस पूरे मामले में चोरी का तरीका सबसे हैरान करने वाला है। चोर ने घटना को अंजाम बिल्‍कुल फिल्‍म धूम-2 के तर्ज पर दिया। आपको बता दें कि इस फिल्‍म में ऋतिक रौशन ने भी एक संग्रहालय से हीरे चुराए थे। जी हां यहा भी चोर रिसर्चर (शोधकर्ता) बनकर बड़े आराम से आता-जाता रहा। वो रिसर्च के बहाने संग्रहालय की वस्‍तुओं को बारीकी से देखता था।

धूम-2 स्‍टाइल में म्यूजियम से ऐतिहासिक महत्व के 16 बेशकीमती शॉल चोरी

संग्रहालय में चोरी करने वाला यह शख्‍स खुद को संग्रहालय का भावी डायरेक्‍टर भी बताता था। इस बात का खुलासा सीसीटीवी फुटेज खंगालने से हुआ। जानकारी के मुताबिक उसने एक-एक कर 16 शॉलों पर हाथ साफ किया। चोरी का पता कल सुबह चला। संग्रहालय दो दिन बंद था। शक था कि किसी ने सेंध लगा दी। सुरक्षा अधिकारियों ने संग्रहालय के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला कि चोर दबे पांव नहीं आया, बल्कि खुले में चोरियां करके गया।

संग्रहालय के सुरक्षा अधिकारियों ने पुलिस को चोरी की शिकायत के साथ संदिग्ध के फोटोग्राफ्स, फुटेज, मोबाइल नंबर आदि दिए हैं। इस बारे में एनएचएचएम के डायरेक्टर सोहन कुमार झा ने कहा कि तिलक मार्ग पुलिस केस दर्ज करके आरोपी की तलाश कर रही है। उम्मीद है कि चोर जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा। सूत्रों के अनुसार, जिन शॉलों की चोरी हुई है, वह वर्ष 1959 से 1976 के समय कश्मीर से खरीदे गए थे, इसलिए बेशकीमती हैं। उस वक्त ही इनकी कीमत लगभग 25 हजार रुपये थी। ऐसे में आज इनकी कीमत लाखों में है। इन्हें संग्रहालय की गैलरी में डिस्पले बोर्ड पर लगाया गया था।

Comments
English summary
16 Shawls of historical value has been stolen from National Handicrafts and Handlooms Museum in Delhi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X