क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

J&K: सेना ने 20 लोगों की आंखों का फ्री में किया ऑपरेशन, लोगों ने कहा 'थैक्यू'

Google Oneindia News

जम्मू। जम्मू कश्मीर में सेना लगातार स्थानीय लोगों के साथ संबंध बेहतर करने की कोशिश कर रही है। इसी क्रम में सेना की 16वीं राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट ने जम्मू संभाग के पुंछ जिले में में 20 लोगों की आंखों का मुफ्त ऑपरेशन किया। ये ऑपरेशन सूरनकोट सेक्टर के आर्मी अस्पताल में किए गए। सेना सद्भावना कार्यक्रम के तहत कई जगहों मानव हित के कामों को करती रही है। यह पहली बार नहीं है जब सेना ने इस तरह के कार्यक्रम के तहत लोगों का इलाज किया है। सेना जम्मू कश्मीर के दूरदराज के इलालों में मुफ्त इलाज के लिए कैंप लगाती रहती है।

poonch

सेना ने स्थानीय गांवों के लगभग 2 दर्जन लोगों को चुना था जिन्हें आंखे में समस्या थी। सेना द्वारा मुफ्त इलाज किए जाने से खुश लोगों ने उन्हें धन्यवाद बोला है। सेना ने 1990 के दशक में कश्मीर में सद्भावना कार्यक्रम की शुरुआत की थी। इस कार्यक्रम के तहत घाटी के 14000 बच्चे आर्मी द्वारा संचालित स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। 1000 से ज्यादा बच्चे आर्मी द्वारा दी जा रही स्कॉलरशिप की मदद से राज्य के बाहर पढ़ाई कर रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर भारतीय वायुसेना सर्दियों के महीनों में भारी बर्फबारी के कारण देश से कट गए लद्दाख के लोगों को मंजिल तक पहुंचाने का काम कर रही है। लद्दाख की लाइफ लाइन भारतीय वायुसेना हर साल लद्दाखियों के लिए कारगिल कोरियर सेवा चलाती है। भारतीय वायुसेना ने दो दिन में लेह व कारगिल जिले के 488 निवासियों को विशेष विमानों में ऊधमपुर से लेह पहुंचाया है।

अब तक वायुसेना के आइएल-76 व छोटे एएन-32 विमानों ने हजारों यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाया है। ऐसे में बुधवार को ऊधमपुर एयरफोर्स स्टेशन से 249 यात्रियों को वायुसेना के विशेष विमान आइएल 76 से लेह पहुंचाया गया।

इससे पहले मंगलवार को भी लद्दाख के 239 लोगों को ऊधमपुर से लेह तक पहुंचाया गया था। श्रीनगर-लेह मार्ग पर भारी बर्फबारी से जोजिला टनल बंद होने के बाद से लद्दाख के कारगिल जिले के बहुत सारे नागरिक जम्मू में फंस जाते हैं। ऐसे में उन्हें मंजिल तक पहुंचाने के लिए वायुसेना की सहायता ली जाती है।

Comments
English summary
16 Rashtriya Rifles unit of Army had arranged free of cost eye operations for 20 people in Poonch
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X