क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए शाहरुख खान ने पीएम मोदी को क्यों कहा Thank You?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष को लेकर कला और सिनेमा जगत की दिग्गत हस्तियों से मुलाकात की। दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग पर स्थित प्रधानमंत्री आवास पर कला और मनोरंजन जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं, लेकिन इस दौरान सभी की निगाहें जिन दो कलाकारों पर टिकी थीं वो थे बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और मिस्टर भरोसेमंद आमिर खान, इस बात को खुद शाहरुख ने भी कबूला और उन्होंने आमिर से गले मिलने का मौका देने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद भी कहा।

शाहरुख खान ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया

शाहरुख खान ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया

दरअसल शाहरुख खान ने नरेंद्र मोदी के सामने स्पीच देते हुए कहा कि वे उनके तहेदिल से शुक्रगुजार हैं कि इस इवेंट के जरिए एक मंच पर कई सारे सितारे एक साथ नजर आए, आप की वजह से ही मैं और आमिर आज गले मिल पाए हैं, जिसे सुनकर पीएम मोदी समेत इवेंट में मौजूद सभी लोग मुस्कुरा उठे, इसके बाद उन्होंने गांधी जी का शुक्रिया करते हुए कहा कि उनकी वजह से शाहरुख-आमिर के बीच प्यार बढ़ रहा है और ऐसा कहकर वो खुद ही हंसने लगे।

यह पढ़ें: Haryana Assembly elections 2019: सपना चौधरी से भाजपा काफी नाराज, जानिए क्या है पूरा मामलायह पढ़ें: Haryana Assembly elections 2019: सपना चौधरी से भाजपा काफी नाराज, जानिए क्या है पूरा मामला

रचनात्मकता की शक्ति अपार है: पीएम

आपको बता दें कि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गांधीजी सादगी के पर्याय हैं, उनके विचार दूर-दूर तक गूंजते हैं, रचनात्मकता की शक्ति अपार है, हमारे राष्ट्र के लिए रचनात्मकता की इस भावना का भरपूर उपयोग करना आवश्यक है, महात्मा गांधी के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए फिल्मों और टेलीविजन की दुनिया के कई लोग महान काम कर रहे हैं।

पीएम ने की लोगों से अपील

इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने सभी फिल्‍मी कलाकारों से अपील की कि वह लोग एक बार दांडी में बने गांधी जी के म्‍यूजियम जरूर जाएं, इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि फिल्‍मी हस्‍तियां 'स्‍टेच्‍यु ऑफ यूनिटी' जरूर देखने जाएं।पीएम ने आगे कहा कि महात्मा गांधी के विचारों को प्रचारित करने के लिए फिल्म और टेलीविजन जगत शानदार काम कर रहे हैं।

आमिर खान ने भी कही बड़ी बात

तो वहीं फिल्म एक्टर आमिर खान ने कहा कि बापू के विचारों को प्रचारित करने के लिए पीएम मोदी के प्रयासों की मैं सराहना करता हूं, क्रिएटिव होने के नाते हम बहुत कुछ कर सकते हैं. मैं पीएम मोदी को भरोसा दिलाता हूं कि हम इस दिशा में कुछ करने का प्रयास जरूर करेंगे।

यह पढ़ें: इंडियन आर्मी ने POK में आतंकियों के 4 लॉन्चिंग पैड किए तबाह, 5 पाक सैनिक भी मारे गएयह पढ़ें: इंडियन आर्मी ने POK में आतंकियों के 4 लॉन्चिंग पैड किए तबाह, 5 पाक सैनिक भी मारे गए

Comments
English summary
Shahrukh Khan speaks during Prime Minister Narendra Modi’s interaction with members of film fraternity on 'ways to mark the 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi, here is video, Please Have a Look.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X