क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Indian Railways: अब इन 100 मार्गों पर चलेंगी 150 निजी ट्रेन, वित्त मंत्रालय से मिली हरी झंडी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अब देश के 100 रेल मार्गों पर 150 निजी ट्रेनें दौड़ेंगी। इन मार्गों पर जल्द ही ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा। बताया जा रहा है कि इन मार्गों पर अगले महीने से बोलियां शुरू हो जाएंगी। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है। वित्त मंत्रालय के अधीन आने वाले पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप अप्रेजल कमिटि (पीपीपीएसी) ने 19 दिसंबर को ही प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

Niti Aayog, Private trains, indian railways, amitabh kant, delhi, trains, निती आयोग, निजी ट्रेन, भारतीय रेलवे, ट्रेनें

जिसके बाद निजी ऑपरेटर्स के लिए ट्रेनों के संचालन का रास्ता साफ हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहचान ना बताने की शर्त पर कहा कि इस प्रक्रिया में लंबी दूरी वाले जरूरी मार्गों का चयन किया गया है। जिसमें मुंबई-कोलकाता, मुंबई-चेन्नई, मुंबई-गुवाहाटी, दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-चेन्नई, कोलकाता-चेन्नई और चेन्नई-जोधपुर मार्ग शामिल हैं।

इसके साथ ही मुंबई-वाराणसी, मुंबई-पुणे, मुंबई-लखनऊ, मुंबई-नागपुर, नागपुर-पुणे, पटना-बेंगलुरू, दिल्ली-पटना, दिल्ली-गोरखपुर के अलावा छपरा और भागलपुर वाले मार्गों का भी चयन किया गया है। जानकारी के मुताबिक 100 मार्गों पर 150 निजी ट्रेन चलाने के लिए सभी जोन के अधिकारियों के साथ बैठक कर योजना भी तैयार की जा चुकी है। अब ट्रेनों के संचालन की तैयारी शुरू हो गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक अगले दो वर्षों में सभी ट्रेनें चलाए जाने की योजना है। रेल विभाग के अनुसार इससे रेलवे के विकास में गति आएगी। वहीं खाली मार्गों पर रेलवे ऑन डिमांग ट्रेनें चला सकेगा। इसका मतलब ये हुआ कि अगर दिल्ली-मुंबई वाले मार्ग पर एक और ट्रेन की जरूरत हुई तो उसे जल्द चलाया जाएगा। भारतीय रेलवे के इन 100 मार्गों में से 35 नई दिल्ली से कनेक्ट होंगे, जबकि 26 मुंबई से, 12 कोलकाता से, 11 चेन्नई से और आठ बेंगलुरू से कनेक्ट होंगे।

CAA Protest: प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली के शाहीन बाग में राष्ट्रीय गान गाकर किया 2020 का स्वागतCAA Protest: प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली के शाहीन बाग में राष्ट्रीय गान गाकर किया 2020 का स्वागत

Comments
English summary
150 private passenger trains will run on 100 routes Indian Railways, likely to be invited next month.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X