क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन में 15 नए Covid19 मामलों की सूचना, वुहान शहर की पूरी आबादी की परीक्षण योजना

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी संकट से उबरने का दावा करने वाले चीन में एक बार फिर 15 नए मामले सामने आने की पुष्टि हुई है। चीन में रिपोर्ट हुए 15 नए मामलों में 8 मरीज एसिम्टोमैटिक (स्पर्शोन्मुख) हैं और जानलेवा वायरस का उपरिकेंद्र वुहान शहर हैं। नए मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने वुहान सिटी के 1.1 करोड़ निवासियों की परीक्षण की योजना घोषणा की है। हालांकि स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को नए Covid-19 केस पुष्टि नहीं की है।

wuhan

गौरतलब है हुबई प्रांत की राजधानी वुहान सिटी में ही सबसे पहले नोवल कोरोनावायरस संक्रमित मरीज पाया गया था, जिसके बाद यह महामारी के रूप में पूरे विश्व में फैलकर कहर ढाने लगी और अब तक पूरे दुनिया में Covid19 संक्रमित करीब तीन लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

wuhan

कोरोनावायरस पर कथित 'झूठ' पर चीनी पलटवार के बाद चीन और अमेरिका के बीच छिड़ा वर्ड वारकोरोनावायरस पर कथित 'झूठ' पर चीनी पलटवार के बाद चीन और अमेरिका के बीच छिड़ा वर्ड वार

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) के अनुसार मंगलवार को Covid -19 के 7 नए मामले सामने आने की पुष्टि हुई है, जिनमें से एक रोगी चीन के बाहर का है और अन्य छह मामले स्थानीय स्तर पर संक्रमित हुए हैं। एनएचसी ने बताया कि इसके अलावा मंगलवार को 8 नए स्पर्शोन्मुख मामले सामने आए हैं, जिससे ऐसे मामलों की कुल संख्या 750 होने की सूचना है।

wuhan

विशेषज्ञों ने लॉकडाउन में छूट के लिए अमेरिका को चेताया, वायरस के दोबारा लौटने की चेतावनी दीविशेषज्ञों ने लॉकडाउन में छूट के लिए अमेरिका को चेताया, वायरस के दोबारा लौटने की चेतावनी दी

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान में, जहां पिछले साल दिसंबर में कोरोनोवायरस पहली बार उभरा था, वहां मंगलवार को कोई नया मामला सामने नहीं आया है, लेकिन वुहान शहर ने 598 स्पर्शोन्मुख मामलों की रिपोर्ट की है, जिससे स्थानीय लोगों में COVID-19 के लौटने की चिंता पैदा हो गई है।

wuhan

 अमेरिकाः जहां महामारी ले चुकी है अब तक 50,000 से अधिक की जान, वहां खुलने जा रही हैं दुकानें! अमेरिकाः जहां महामारी ले चुकी है अब तक 50,000 से अधिक की जान, वहां खुलने जा रही हैं दुकानें!

हालांकि छह नए मामलों के समूहों के उभरते ही वहां की सरकार को अपने 1.1 करोड़ से अधिक आबादी का परीक्षण करने के लिए प्रेरित किया है, जिसे लॉकडाउन हटाए जाने के बाद सामान्य घोषिति किया गया था। वुहान ने गत 8 अप्रैल को एक लंबे समय तक लागू लॉकडाउन को हटा दिया था, क्योंकि गत 23 जनवरी को जंगल की आग की तरह यह बीमारी फैल गई थी।

wuhan

Covid19: फिलहाल अधिकांश अमेरिकी फर्मों का चीन छोड़ने का कोई इरादा नहीं: सर्वेCovid19: फिलहाल अधिकांश अमेरिकी फर्मों का चीन छोड़ने का कोई इरादा नहीं: सर्वे

रिपोर्ट के मुताबिक वुहान शहर प्रशासन ने अपने सभी निवासियों का परीक्षण करने के लिए 10-दिवसीय योजना तैयार की है। मंगलवार तक हुबेई प्रांत में वायरस से मरने वालों की संख्या 4,512 थी, जिसमें वुहान में 3,869 शामिल थे। वहीं हुबेई प्रांत में अब तक कुल 68,134 कोरोनावायरस संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जिनमें अकेले वुहान के 50,339 मरीज शामिल हैं।

wuhan

ट्रंप ने कहा, किसी को नहीं मालूम था महामारी आ रही है, जबकि जनवरी में ही सलाहकार ने उन्हें चेता दिया था!ट्रंप ने कहा, किसी को नहीं मालूम था महामारी आ रही है, जबकि जनवरी में ही सलाहकार ने उन्हें चेता दिया था!

उल्लेखनीय है मंगलवार तक चीन में कोरोनावायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 4,633 थी, जबकि वहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 82,926 हो गई है। इनमें वो 104 मरीज शामिल थे, जिनका इलाज अभी भी जारी है एनएचसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि 104 में से 10 लोगों की हालत गंभीर है।

यह भी पढ़ें-सैनिकों की सेवानिवृत्ति उम्र बढ़ाने की तैयारी में हैं CDS जनरल बिपिन रावत, जानिए, क्या है प्लान?

Comments
English summary
The Wuhan city administration has prepared a 10-day plan to test all its residents. As of Tuesday, the death toll from the virus in Hubei province was 4,512, including 3,869 in Wuhan. At the same time, a total of 68,134 coronavirus infections have been confirmed in Hubei province, including 50,339 patients from Wuhan alone.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X