क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बंदरों के एक गुट ने किया पानी पर कब्जा, दूसरे गुट के 15 बंदर मरे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के देवास में पानी की कमी और लू की वजह से 15 बंदरों की मौत हो गई है। बागली के जोशी बाबा फोरेस्ट रेंज में बंदरों की मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक, बंदरों के एक ग्रुप ने वहां पानी पर कब्जा जमा लिया और दूसरे बंदरों को पानी नहीं पीने दिया गया। इससे तेज गर्मी के चलते इन बंदरों की मौत हो गई।

पानी पर किया बंदरों के एक समूह ने कब्जा

पानी पर किया बंदरों के एक समूह ने कब्जा

जिला वन अधिकारी, पीएन मिश्रा ने ने कहा कि पास के पानी के स्रोत को बंदरों के एक अन्य समूह ने अपने कब्जे में ले लिया जिसने इस समूह को बंदर के पानी तक नहीं पहुंचने दिया, जिससे प्यार के चलते उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि जंगली जानवरों के लिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है और मृत बंदरों के विसरा को जांच के लिए प्रयोगशाला भी भेजा गया है।

 वन विभाग कर्मचारियों को संक्रमण फैलने का भी खतरा

वन विभाग कर्मचारियों को संक्रमण फैलने का भी खतरा

वन अधिकारियों ने कुछ बंदरों के शव को जलाने देने की भी बात कही है। अधिकारियों का कहना है कि कुछ बंदरों की मौत इंफेक्शन से होने की आशंका के चलते जल्दी से बंदरों के शवों को जलाया गया। जिला वन अधिकारी, पीएन मिश्रा ने कहा कि शव सड़ रहे थे। सावधानी के तहत हमने कुछ शव जलाए हैं।

अगले 24 घंटे में केरल पहुंचेगा मॉनसून, जानिए आपके शहर में कब बरसेंगे बादलअगले 24 घंटे में केरल पहुंचेगा मॉनसून, जानिए आपके शहर में कब बरसेंगे बादल

स्थानीय लोगों का दावा, मर चुके सैकड़ों बंदर

स्थानीय लोगों का दावा, मर चुके सैकड़ों बंदर

जोशी बाबा फॉरेस्ट रेंज के आसपास के गांव के लोगों का कहना है कि धूप और गर्मी से 100 से अधिक बंदरों की मौत हो चुकी है। वन विभाग 15 बंदरों की मौत की बात कह सच छुपा रहा है। पास के गांव के लोगों का कहना है कि जंगल मेंबड़ी संख्या में बंदरों के शव पड़े थे। जब आसपास के लोगों ने इस पर सवाल किया तो इन्हें जला दिया गया या दबा दिया गया। गांव के लोगों का कहना है कि जंगल में न तो कुछ खाने को है, न ही पीने का पानी। तापमान भी 44-45 पर है, ऐसे में जानवर कैसे जिंदा रह पाएंगे।

<strong>आखिर क्यों पड़ रही है इतनी गर्मी, पढ़िए चौंकाने वाली सच्चाई</strong>आखिर क्यों पड़ रही है इतनी गर्मी, पढ़िए चौंकाने वाली सच्चाई

Comments
English summary
15 monkeys die due to water scarcity in Madhya Pradesh forest
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X