क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फर्रुखाबाद: सुरक्षाबलों ने सिरफिरे बदमाश को मार गिराया, सभी बच्चे सुरक्षित

Google Oneindia News

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के मोहम्दाबाद इलाके में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक सिरफिरे अपराधी ने करीब 20 बच्चों और महिलाओं को अपने घर में बंधक बना लिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस व सुरक्षाबल की टीमें पहुंची और आरोपी के चंगुल से बच्चों को आजाद कराने का ऑपरेशन शुरू किया। काफी देर तक चले इस ऑपरेशन में आखिरकार सुरक्षाबलों को सफलता मिली और बंधक बनाने वाले शख्स को मार गिराया।

उत्तर प्रदेश सरकार के गृह सचिव अवनीश कुमार अवस्थी बताया कि बच्चों को बंधक बनाकर रखने वाले व्यक्ति को एक ऑपरेशन में मार दिया गया है और सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। उन्होंने बताया कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस और इसकी टीम के लिए 10 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है जिसने इस अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। ऑपरेशन में भाग लेने वाले सभी कर्मियों को प्रशंसा पत्र दिया जाएगा।

बता दें कि बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की और हैंड ग्रेनेड भी फेके थे। इस हमले में तीन पुलिसकर्मियों समेत एक ग्रामीण भी घायल हो गया था। उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फर्रुखाबाद घटना की जानकारी होने के बाद उन्होंने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। चीफ सेकी, प्रिंसिपल सेकी (होम), डीजीपी, एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर मौजूद थे।

15 children and a few women have been held hostage

Newest First Oldest First
2:16 AM, 31 Jan

उत्तर प्रदेश सरकार के गृह सचिव अवनीश कुमार अवस्थी बताया कि बच्चों को बंधक बनाकर रखने वाले व्यक्ति को एक ऑपरेशन में मार दिया गया है और सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
1:25 AM, 31 Jan

फर्रुखाबादः बंधक बनाए गए बच्चों को छुड़ाने के लिए ऑपरेशन जारी
12:44 AM, 31 Jan

फर्रुखाबाद में सिरफिरे के चंगुल से छुड़ाया गया एक बच्चा, सीएम योगी ने पुलिस को फटकारा।
12:12 AM, 31 Jan

फर्रुखाबादः आरोपी सुभाष बाथम ने बाहर भेजा प्रार्थना पत्र
11:38 PM, 30 Jan

फर्रुखाबाद के लिए दिल्ली से रवाना हुई एनएसजी की टीम
11:37 PM, 30 Jan

एडीजी ने बताया कि आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की टीम वहां पहुंचने वाली है और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की मांग की गई है। संपूर्ण राज्य मशीनरी इस मामले को देख रही है और इसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।
11:05 PM, 30 Jan

राज्य सरकार ने बंधक संकट से निपटने के लिए एनएसजी की मांग की है।
10:56 PM, 30 Jan

एडीजी ने कहा, बंधक बनाए गए बच्चे सुरक्षित हैं, मामले से निपट लिया जाएगा।
10:55 PM, 30 Jan

फर्रुखाबाद के लिए रवाना हुई ATS की टीम
10:33 PM, 30 Jan

बंधक बनाए गए बंच्चों के नाम

आरोपी द्वारा बंधक बनाए गए कुछ बच्चों के नाम सामने आए हैं इनमें आनंद, सोनी, सत्यभान, अरुण, अंजली, नरेंद्र, मदनपाल, खुशी, मुस्कान, पंछी, रामकिशोर, पायल, नीरज, प्रशांत, मुकेश के अलावा उसका भांजा कृष्णा शामिल है।
10:28 PM, 30 Jan

बच्चों के बंधक बनाने से परिजन का बुरा हाल है। महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है।
10:27 PM, 30 Jan

आरोपी बंद घर की छत से लगातार फायरिंग रहा है, एनएसजी को भी सूचना दे दी गई है।
10:23 PM, 30 Jan

आरोपी शख्स ने ग्रामीण बालू दुबे को मारी गोली, मासूमों को निकालने की कोशिश की जा रही है।
10:22 PM, 30 Jan

आरोपी को समझाने पहुंचे विधायक पर भी उसने फेंका था हैंड ग्रेनेड।
10:20 PM, 30 Jan

बच्चों और महिलाओं को बंधक बनाने वाले बदमाश का नाम सुभाष बाथम है और वह करथिया गांव में रहता है।
10:19 PM, 30 Jan

आरोपी घर के भीतर से ग्रमिणों पर विधायक और एसपी को अपने गेट के बाहर बुलाने का दबाव बनाया था।
10:15 PM, 30 Jan

सीएम योगी आदित्यनाथ ने फर्रुखाबाद की घटना को लेकर बुलाईउच्च स्तरीय बैठक।
10:13 PM, 30 Jan

बदमाश ने ग्रामीणों पर गोलियां चलाईं। डीएम, एसएसपी और पुलिस बल उसके घर के पास मौजूद हैं।
10:13 PM, 30 Jan

बच्चों को जन्मदिन की पार्टी के बहाने बुलाया था और उन्हें बंधक बना लिया था।
10:12 PM, 30 Jan

बदमाश को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी और वह जमानत पर बाहर था।
10:12 PM, 30 Jan

एडीजी कानून एवं व्यवस्था पीवी रामाशास्त्री ने बताया कि क्विक रेस्पॉन्स टीम और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप टीम हैं। आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) अपने रास्ते पर है। कहा जा रहा है कि करीब 20 बच्चे अंदर हैं।
10:05 PM, 30 Jan

यूपी के फर्रूखाबाद में शख्स ने बनाया 15 से 20 बच्चों को बंधक, पुलिस के ऊपर की फायरिंग
9:58 PM, 30 Jan

गुरुवार शाम जन्मदिन के बहाने बच्चों को घर में बुलाकर बंधक बना लिया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और बदमाश से बच्चों को आजाद कराने की कोशिश की जा रही है।
9:57 PM, 30 Jan

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक एक घर पर 15 से अधिक बच्चों और कुछ महिलाओं को बंधक बनाकर रखा गया है।

Comments
English summary
15 children and a few women have been held hostage at a house in Farrukhabad up
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X