क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महीनों से घर में खड़ी थी कार, फिर भी कट गए 15 चालान, हकीकत खुली तो उड़े होश

Google Oneindia News

नई दिल्ली। ट्रैफिक पुलिस द्वारा कई मौकों पर अनोखे चालान काटे गए हैं जो काफी चर्चा में रहे हैं। गाजियाबाद निवासी अरुण शर्मा की कार एक महीने तक घर में खड़ी रही लेकिन उनके पास दिल्ली में यातायात नियम तोड़ने के 15 चालान पहुंच गए। 15 चालान पहुंचने पर बिजली विभाग में लाइनमैन अरुण शर्मा के होश उड़ गए। उन्होंने जाकर इसकी पुलिस में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हालांकि, उनकी कोशिशों से जल्द ही पूरा मामला खुलकर सामने आ गया।

घर पर खड़ी रही कार, कट गए 15 चालान

घर पर खड़ी रही कार, कट गए 15 चालान

मूलरूप से बुलंदशहर निवासी अरुण शर्मा मेरठ रोड औद्यौगिक क्षेत्र स्थित बिजलीघर पर बतौर लाइनमैन तैनात हैं। वह बिजलीघर में ही बने सरकारी आवास में रहते हैं। उनके मुताबिक, उनकी कार डीएल 14 सीबी 0270 है, जो उनके मामा हरिशंकर शर्मा के नाम पर रजिस्टर्ड है। अरुण का कहना है कि वह अगस्त से कार लेकर कहीं गए ही नही, लेकिन उनके पास इस बीच 15 चालान पहुंच गए। अरुण का कहना है कि उन्हें चालान पर कार की फोटो देखकर शक हुआ। कार का रंग और मॉडल तो एक जैसा था लेकिन कार की कंडीशन में कुछ अंतर था।

ये भी पढ़ें: जानिए क्यों विंग कमांडर अभिनंदन की तरह अब पाकिस्‍तान IAF के पायलट को कभी नहीं पकड़ पाएगाये भी पढ़ें: जानिए क्यों विंग कमांडर अभिनंदन की तरह अब पाकिस्‍तान IAF के पायलट को कभी नहीं पकड़ पाएगा

पुलिस में कई बार शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हो रही थी

पुलिस में कई बार शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हो रही थी

उनका कहना है कि इसके बाद उनके मामा के पास 7-8 ई-चालान पहुंचे। अरुण शर्मा का कहना है कि गत 28 अगस्त को उनके मामा के पास एक साथ सात चालान आ गए। परेशान होकर उन्होंने दिल्ली पुलिस, दिल्ली यातायात पुलिस की वेबसाइट व गाजियाबाद पुलिस में कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। दिल्ली पुलिस ने उन्हें ही चालान भरने को कहा। अरुण शर्मा का कहना है कि उन्होंने चालान देखे तो अधिकतर अक्षरधाम, दिल्ली के आसपास के थे।

लाइनमैन की गाड़ी के नंबर की प्लेट लगाकर दूसरी कार चलाने वाला गिरफ्त में

लाइनमैन की गाड़ी के नंबर की प्लेट लगाकर दूसरी कार चलाने वाला गिरफ्त में

सोमवार को उन्होंने पिता शिवशंकर को साथ लेकर अक्षरधाम के पास डेरा डाल दिया। इसी दौरान उन्होंने अपनी कार के नंबर की दूसरी कार देखी और पीछा शुरू कर दिया। कार जैसे ही गाजियाबाद में दाखिल हुई तो उन्होंने कंट्रोल रूम पर सूचना दी। संजय पुलिस चौकी क्षेत्र में सेक्टर-23 संजयनगर पहुंचते ही पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक साहिबाबाद निवासी टैक्सी चालक सुनील कुमार है। वह अपनी टैक्सी नंबर की कार पर लाइनमैन की गाड़ी के नंबर की प्लेट लगाकर चल रहा था। पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

Comments
English summary
15 challan issued of car parked at home in delhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X