क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जेडीएस नेता का दावा- 14 विधायकों ने दिया इस्तीफा, 'ऑपरेशन कमल' से प्रभावित नहीं

Google Oneindia News

बेंगलुरु। कर्नाटक में 13 महीने पुरानी कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार के उपर मंडरा रहा सियासी संकट लगातार गहराता जा रहा है। कांग्रेस और जेडीएस के 11 विधायकों ने शनिवार को स्पीकर रमेश कुमार के दफ्तर इस्तीफा सौंपने पहुंचे। इस बीच जेडीएस के नेता एच विश्वनाथ ने कहा कि, कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन वाली सरकार में 14 विधायक सरकार के खिलाफ अब तक इस्तीफा दे चुके हैं, हमने राज्यपाल से भेंट की है।

14 MLAs have resigned against Congress JDS coalition government till now in Karnataka: H Vishwanath

मीडिया से बात करते हुए एच विश्वनाथ ने कहा, कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन वाली सरकार में 14 विधायक सरकार के खिलाफ अब तक इस्तीफा दे चुके हैं, हमने राज्यपाल से भेंट की है। हमने स्पीकर को हमारे इस्तीफे स्वीकार करने के लिए लिखा है। गठबंधन वाली सरकार कर्नाटक के लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है। उन्होंने कहा कि, हमने हमारे इस्तीफे कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर को सौंप दिए हैं। उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि वह मंगलवार तक इस पर निर्णय लेंगे।

एच विश्वनाथ ने आगे कहा कि, इस सरकार ने अपनी कार्यप्रणाली से सभी को विश्वास में नहीं लिया। इस वजह से हमने स्वेच्छा से आज इस्तीफा दे दिया। यहीं नहीं जेडीएस ने अपनी बात में साफतौर पर कहा है कि, हमने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है, हम किसी 'ऑपरेशन कमल' से प्रभावित नहीं हुए हैं। उधर 11 कांग्रेस-जेडीएस विधायक महेश कुमाथल्ली, बीसी पाटिल, रमेश जर्किहोली, शिवराम हेब्बार, एच. विश्वनाथ, गोपालैय्याह, बी बसवराज, नारायण गौड़ा, मुनिरत्ना, एसटी सोमशेखर और प्रताप गौड़ा पाटिल बेंगलुरु स्थित राजभवन में मौजूद हैं।

उधर कर्नाटक में बीजेपी के सरकार बनाने के मुद्दे पर डीवी सदानंद गौड़ा ने कहा- राज्यपाल सुप्रीम अथॉरिटी हैं, संवैधानिक जनादेश के अनुसार यदि वह हमें बुलाते हैं, तो निश्चित रूप से हम सरकार बनाने के लिए तैयार हैं। हम राज्य में सबसे बड़ी पार्टी हैं, हमारे पास 105 विधायक हैं। 224 सदस्यों वाली कर्नाटक विधानसभा में बहुमत के लिए 113 विधायकों का समर्थन होना जरूरी है। अभी कांग्रेस-जेडीएस के कुल 116 विधायक हैं। गठबंधन सरकार को बीएसपी के एक विधायक का समर्थन भी हासिल है। निर्दलीय विधायक आर शंकर और एच नागेश के समर्थन वापस लेने के बाद अभी गठबंधन के पास बहुमत से 4 ज्यादा यानी 117 विधायकों का समर्थन है।

<strong> मोदी के मंत्री के दावा, कर्नाटक में अगली सरकार बनी तो येदुरप्पा होंगे CM</strong> मोदी के मंत्री के दावा, कर्नाटक में अगली सरकार बनी तो येदुरप्पा होंगे CM

Comments
English summary
14 MLAs have resigned against Congress JDS coalition government till now in Karnataka: H Vishwanath
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X