क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गणपति विसर्जन के दौरान अलग-अलग जगह 14 लोगों की डूबने से मौत

इस त्योहार में कुछ परिवारों को खुशी के मौके पर दुख का सामना करना पड़ा। विसर्जन के लिए राज्य में अलग-अलग जगह पर 14 लोगों की डूबने की खबर से परिवारजनों में शोक की लहर फैल गई।

By गुणवंती परस्ते
Google Oneindia News

मुंबई। महाराष्ट्र में गणपति विसर्जन के दौरान 14 लोगों की अलग-अलग स्थानों में विसर्जन के दौरान नदी में डूबने से मौत हो गई है। राज्यभर में गणेश विसर्जन का जुलूस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ निकाला गया, वहीं दूसरी ओर इस त्योहार में कुछ परिवारों को खुशी के मौके पर दुख का सामना करना पड़ा। विसर्जन के लिए राज्य में अलग-अलग जगह पर 14 लोगों की डूबने की खबर से परिवारजनों में शोक की लहर फैल गई। गणेश विसर्जन के दौरान पुणे से 5, जलगांव में 2, बीड में 1, औरंगाबाद में 3, नासिक में 2 और धुले में 1 व्यक्ति के डूबने से मौत हो गई है।

14 Dead during Ganesh Visarjan

नासिक में अपने माता-पिता के साथ गणपति विसर्जन के लिए गए 23 वर्षीय किशोर सोनार की पानी में डूबने से मौत हो गई। दारणा नदी में बाप्पा के साथ सेल्फी लेते समय नदी में गिरने से युवक की मौत हो गई। गणेश विसर्जन के दौरान नासिक के मुंगसरे गांव के पास पानी में डूबकर एक अलग घटना में एक युवक के मौत की खबर है। दो दोस्त घर का गणपति विसर्जन करने गए थे, इस घटना में 17 साल के गणेश मराले की मौत हो गई।

पुणे के वडकी स्थित गायधरा तलाब में दो बच्चों की गणपति विसर्जन के दौरान डूबने से मौत हो गई। रोहित संतोष जगताप और ओमकार संतोष जगताप दोनों भाइयों की डूबकर मौत हो गई। जिसमें से एक की लाश मिल गई है और दूसरे की बॉडी को ढूंढने का काम जारी है। आलंदी के खेड में घर के गणपति को विसर्जन करने गए 18 वर्षीय युवक की इंद्रायणी नदी में डूबकर मौत हो गई। मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे के करीब ये घटना घटी। इस घटना में अक्षय अनिल वर्पे की मौत हो गई। एनडीआरएफ की टीम अनिल की बॉडी ढूंढने का काम कर रही है। पुणे के पिंपरी में जगताप डेअरी के पास कस्पटे बस्ती में दो बच्चों की डूबकर मौत हो गई। औंध फायर ब्रिगेड केंद्र के जवानों ने एक युवक की लाश को निकाल लिया है और दूसरे युवक की लाश को ढूंढने का काम जारी है। इस घटना में सोनाजी धनाजी शेलके (16) और रखमाजी सुदामराव वारकड (17) की पानी में डूबने से मौत हो गई।

औरंगाबाद के बिडकी के पास शिवनाई तालाब में गणपति विसर्जन के लिए नदी में उतरे तीन युवकों की डूबकर मौत हो गई। आदर्श कीर्तिशाई, सागर तेलभाते, राजेश गायकवाड की मौत हो गई। तीनों की बॉडी बरामद कर ली गई है। गोदावरी नदी में भी युवक की डूबने की जानकारी प्राप्त हुई है। गणेश विसर्जन के समय दौलताबाद तालाब में डूबने से आकाश साठे (14) की मौत हो गई। औरंगाबाद में तीन अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई।

बीड जिले में गणपति विसर्जन के दौरान नदी में डूबने से एक 15 वर्षीय लड़के की मौत हो गई। बीड के माजलगाव तहसील के उमरी के सरस्वती नदी में गणेश विसर्जन के दौरान पांडुरंग महादेव की डूबने से मौत हो गई। जलगांव में गणपति विसर्जन के लिए गए सागर धनगर और योगेश धनगर इन दो युवकों की बांध में डूबकर मौत हो गई। जामनेर तहसील शेंदुर्णी में ये घटना घटी। वहीं धुले में गणेश विसर्जन के लिए गहरे पानी में गए 10वीं क्लास के एक विद्यार्थी की डूबने से मौत हो गई। नंदाणे तहसील में गांव की नदी में बांध बनाया गया है, वहां चेतन नितिन पाटिल इस युवक की विसर्जन के दौरान पानी में डूबने से मौत हो गई।

<strong>Read more: रोड रेज के मामले में पूर्व MLC के बेटे रॉकी यादव समेत पूरे परिवार को सुनाई जाएगी सजा</strong>Read more: रोड रेज के मामले में पूर्व MLC के बेटे रॉकी यादव समेत पूरे परिवार को सुनाई जाएगी सजा

English summary
14 Dead during Ganesh Visarjan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X