क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सीमा विवाद के बीच 17 नवंबर को ब्रिक्स देशों की बैठक, पीएम मोदी और जिनपिंग हो सकते हैं शामिल

Google Oneindia News

नई दिल्ली: ब्रिक्स देशों की बैठक आगामी 17 नवंबर को आयोजित की जाएगी। कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार की बैठक वर्चुअल होगी। ब्रिक्स की ये 12वीं बैठक है, जिसका विषय 'वैश्विक स्थिरता के लिए ब्रिक्स की भागीदारी, साझा सुरक्षा और नवीन विकास' है। चीन का कई देशों के साथ तनाव बढ़ गया है, ऐसे में इस बार की बैठक काफी अहम मानी जा रही है।

Recommended Video

BRICS Summit 2020 : LAC पर तनाव के बीच PM Modi और Xi Jinping होंगे आमने-सामने | वनइंडिया हिंदी
BRICS

वहीं संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। ऐसे में सीमा विवाद के बाद ये पहला मौका होगा जब दोनों के राष्ट्राध्यक्ष आमने-सामने होंगे। भारत-चीन के अलावा रूस, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के भी मुखिया इस बैठक में मौजूद रहेंगे। वहीं रूसी राष्ट्रपति पुतिन के सलाहकार एंटोन कोबायाकोव के मुताबिक कोरोना वायरस के बाद मौजूदा वैश्विक स्थिति के बावजूद, 2020 में रूस की अध्यक्षता में ब्रिक्स की गतिविधियों को एक सुसंगत तरीके से आयोजित किया जा रहा है।

रूस के विदेश मंत्री की अध्यक्षता में हुई ब्रिक्स की बैठक, एस जयशंकर ने कही ये बातरूस के विदेश मंत्री की अध्यक्षता में हुई ब्रिक्स की बैठक, एस जयशंकर ने कही ये बात

जुलाई में होनी थी बैठक
भारत में रूसी संघ के दूतावास ने जानकारी देते हुए कहा कि 21 से 23 जुलाई 2020 के बीच सेंट पीटर्सबर्ग में ये बैठक आयोजित होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से बैठक नहीं हो पाई। अब 17 नवंबर को बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बार की बैठक वर्चुअल होगी। सभी राष्ट्रों को इसके बारे में जानकारी दे दी गई है। साथ ही सभी ने बैठक पर सहमति जताई है। हालांकि भारत सरकार की ओर से अभी तक पीएम मोदी के हिस्सा लेने से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।

पांच महीने से लद्दाख में विवाद जारी
आपको बता दें कि मई की शुरूआत में लद्दाख में भारत-चीन के बीच विवाद शुरू हुआ था, जो अभी तक जारी है। इस दौरान गलवान घाटी में हिंसक झड़पें भी हुईं, जिसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए, जबकि चीन को इससे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा। आए दिन लद्दाख में युद्ध जैसी स्थिति बनी रहती है। हाल में LAC के पास स्थिति इतनी ज्यादा बिगड़ गई थी कि सैनिकों ने हवाई फायरिंग तक कर दी थी।

Comments
English summary
12th BRICS Summit on November 17 via video conference
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X