क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

INS शिवाजी के 12 ट्रेनी नौसैनिक निकले कोरोना पॉजिटिव, जून में छुट्टी से लौटे थे

INS शिवाजी के 12 ट्रेनी नौसैनिक निकले कोरोना पॉजिटिव, जून में छुट्टी से लौटे थे ये प्रशिक्षु

Google Oneindia News

मुंबई। कोरोना महामारी ने देश भर में तांडव मचाया हुआ हैं अब भारतीय नौसेना के प्रशिक्षण प्रतिष्‍ठानों में से एक लोनावाला के आईएनएस शिवाजी में एक साथ 12 नौसैनिक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। नौसेना ने बताया कि आईएनएस शिवाजी में कोविड 19 का पहला केस 18 जनू को सामने आया। जिस नौसैनिक में कोरोना पॉजिटिव पाया गया वो 157 प्रशिक्षु नौसैनिकों के बैच का हिस्‍सा था। ये सभी जून में लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद छुट्यिों से वापस लौटे थे। नौसेना ने बताया कि जून में लौटे सभी ट्रेनी नौसैनिकों को प्र‍तिष्‍ठान में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में 14 दिनों के लिए रखा गया था।

Recommended Video

INS Shivaji के 12 trainee sailors पाए गये Corona Positive, जून में छुट्टी से लौटे थे| वनइंडिया हिंदी
insshivaji

बता दें आईएनएस शिवाजी भारतीय नौसेना का एक प्रमुख प्रशिक्षण प्रतिष्ठान है, जिसे मरीन इंजीनियरिंग के अधिकारियों और भारतीय नौसेना के नाविकों, भारतीय तटरक्षक और अन्य अनुकूल विदेशी नौसेनाओं को ट्रेनिंग देने की जिम्मेदारी सौंपी जाती हैं। इसी के तहत 157 प्रशिक्षु नाविकों का एक बैच जो इस प्रतिष्ठान में प्रशिक्षण ले रहे थे और लॉकडाउन के का छुट्टियां बढ़ने के कारण अपने घरों पर थे। लेकिन जून 2020 के पहले सप्ताह में अनलॉक होने पर ये सभी अपनी ट्रेनिंग पर लौटे।

corona
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की गाइड लाइन के आदेशों के अंतर्गत बाहर से वापस लौटने वाले प्रशिक्षु नाविकों के बैच को भी प्रतिष्ठान में उनके प्रवेश पर अनिवार्य स्क्रीनिंग प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद रखा गया था। जिसके बाद यूनिट में तैयार की गई संस्थागत क्वारंटाइन सुविधाओं में से एक में 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया था। इसके बाद, क्वारंटाइन के तहत उक्त बैच के प्रशिक्षु नाविकों में से एक को क्वारंटाइन अवधि के दौरान कोरोना के लक्षण वाला पाया गया और 18 जून को इन सभी का टेस्‍ट पॉजिटिव निकला। इसके बाद, अन्य सभी उच्च जोखिम वाले संपर्क जो उस विशेष क्वारंटाइन सुविधा में रह रहे हैं का मौजूदा प्रक्रिया के अनुसार परीक्षण किया जा रहा है और आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है।
corona

सभी आवश्यक सावधानियां बरती जा रहीं। भारतीय नौसेना की ओर से यह भी कहा गया है कि भारत सरकार और भारतीय नौसेना की ओर से समय-समय पर COVID-19 के संबंध में जारी की गई सभी सावधानियों / निर्देशों / निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। नौसेना बेस के सभी कर्मी पहले से ही COVID-19 के खिलाफ आवश्यक सावधानी बरत रहे हैं।

पतंजलि की कोरोना की कोरोलिन दवा के लिए आयुष मंत्री ने बोली ये बातपतंजलि की कोरोना की कोरोलिन दवा के लिए आयुष मंत्री ने बोली ये बात

Comments
English summary
12 trainees of INS Shivaji turned corona positive, these trainees returned from leave in June
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X