क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा नेता की हत्या के विरोध में BJP का 'बंगाल बंद' आज

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद की हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण है। इस घटना के विरोध में भाजपा ने पश्चिम बंगाल में आज 12 घंटे के बंद का ऐलान किया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव संजय सिंह ने बताया कि हमने पार्षद की हत्या के विरोध में आज 12 घंटे के बंद का ऐलान किया है। इस घटना के बाद भाजपा के नेता और पश्चिम बंगाल के सेंट्रल ऑब्जर्वर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि तितरगढ़ पुलिस स्टेशन के सामने भाजपा के कार्यकर्ता मनीष शुक्ला की हत्या की गई है। इस मामले की सीबीआई से जांच करानी चाहिए।

Recommended Video

West Bengal में BJP नेता की गोली मारकर हत्या, राज्यपाल ने डीएम को किया तलब | वनइंडिया हिंदी

kailash


बता दें कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में रविवार को अज्ञात मोटर साइकिल सवारों ने भाजपा पार्षद मनीष शुक्ला की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने के बाद मनीष को कोलकाता के अक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां रविवार रात उनकी मौत हो गई। बैरकपुर से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के करीबी मनीष शुक्ला की पहचान अपने इलाके के दबंग नेता की थी। भाजपा नेता की मौत के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य की कानून व्यवस्था पर चिंता जताई है। कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल ने अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह)और डीजीपी को समन भेजा है। राज्यपाल ने दोनों को सोमवार सुबह 10 बजे राजभवन बुलाया है।

मनीष शुक्ला की हत्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाए हैं। पश्चिम बंगाल में भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि ममता बनर्जी सरकार और उनकी पुलिस भाजपा के नेताओं को निशाना बना रही है। भाजपा नेताओं के साथ हिंसा पर ममता चुप हैं और पुलिस भी सुरक्षा नहीं दे रही है। विजयवर्गीय ने पुलिस अफसरों पर कई आरोप लगाते हुए मनीष शुक्ला की मौत के मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। पश्चिम बंगाल में बीते कुछ समय से भाजपा और टीएमसी के बीच लगातार आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं। दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर हिंसा के आरोप लगाती रही हैं।

इसे भी पढ़ें- '20-25 करोड़ लोगों को जुलाई 2021 तक मिल सकती है कोरोना की वैक्सीन'इसे भी पढ़ें- '20-25 करोड़ लोगों को जुलाई 2021 तक मिल सकती है कोरोना की वैक्सीन'

Comments
English summary
12 hour bandh called by BJP in West Bengal after murder of BJP leader.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X