क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

झारखंड में 12,000 गायों का आधार की तर्ज पर UID, मास्टर कम्प्यूटर में फीड किए गए डिटेल

एक दिन पहले ही सोमवार को केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि सरकार देशभर में गाय समेत सभी पशुओं को यूनिक आधार नंबर देने की योजना पर काम कर रही है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। झारखंड में करीब 12 हजार गायों का आधार नंबर की तर्ज पर 12 अंकों का एक यूनिक आइडेंटिफिकेशन (UID) नंबर तैयार किया गया है। इसमें गाय की नस्ल, दूध देने की क्षमता, उसके मालिक का नाम और पता आदि डिटेल सॉफ्टवेयर के जरिए मास्टर कम्प्यूटर में जमा किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि इसके जरिए न केवल गाय की सेहत, उसके दुग्ध उत्पादन पर नजर रखा जाएगा बल्कि उसकी तस्करी या चोरी पर भी नजर रखी जा सकेगी।

केंद्र सरकार गायों को आधार जैसी आईडी देने कर रही है काम

केंद्र सरकार गायों को आधार जैसी आईडी देने कर रही है काम

एक दिन पहले ही सोमवार को केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि सरकार देशभर में गाय समेत सभी पशुओं को यूनिक आधार नंबर देने की योजना पर काम कर रही है। सरकार ने दलील दी थी कि इस योजना में पशुओं से जुड़ी सभी जानकारी इक्टठा की जाएगी ताकि उनकी चोरी या तस्करी होने से रोका जा सके।

झारखंड में पहले से ही चल रहा है काम

झारखंड में पहले से ही चल रहा है काम

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड में जानवरों के यूनिक आईडी बनाने का काम पहले से ही चल रहा है। झारखंड स्टेट इम्पलीमेंट एजेंसी फॉर कैटल एंड बुफैलो (JSIACB) इस योजना के पायलट प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। केंद्र सरकार ने जानवरों के लिए आधार जैसी व्यवस्था बनाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सौंपी है।

8 जिलों में काम शुरु

8 जिलों में काम शुरु

झारखंड के सभी गोवंश पशुओं को इसके दायरे में लाने की योजना है। फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर राज्य के आठ जिलों में काम शुरू किया गया है। जिन जिलों में ये प्रोजेक्ट चल रहा है उनमें रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, बोकारो, धनबाद, देवघर, लोहरदगा और गिरिडीह को शामिल किया गया है। चार वर्षीय इस योजना के दूसरे और तीसरे चरण में अन्य सभी जिलों को शामिल किया जाएगा।

पिछले साल हुई थी शुरुआत

पिछले साल हुई थी शुरुआत

यह प्रोजेक्ट केन्द्र सरकार की इन्फॉरमेशन नेटवर्क फॉर एनिमल प्रोडक्टिविटी एंड हेल्थ (INAPH) योजना के तहत पिछले साल से झारखंड में चलाई जा रही है। जिसके तहत सभी पशुओं के कान के पास यूआईडी नंबर फिक्स किया गया है जिसमें पशु की उम्र, लिंग, पता, ऊंचाई, वजन, रंग, सींग का प्रकार, पूंछ का आकार-प्रकार और कुछ स्पेशल विवरण है झारखंड में करीब 42 लाख पशु हैं जिनमे 70 फीसदी गाय है।

Comments
English summary
12-000-cows-already-have-aadhaar-like-tags-jharkhand
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X