क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

26/11 Mumbai Terror Attack: 11 साल पहले 60 घंटे तक आतंकियों ने खेली थी खून की होली

Google Oneindia News

मुंबई। 26/11 को 11 साल पूरे हो गए हैं और आज से 11 साल पहले 26 नवंबर 2008 को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पर एक ऐसा आतंकी हमला हुआ जिसके जख्‍म अब तक ताजा हैं। यह तारीख आते ही वह जख्‍म अचानक से हरे हो जाते हैं जिन्‍हें भरने की कई कोशिशें पिछले एक दशक से की जरा रही हैं। 11 वर्ष पहले आज के दिन ठीक रात के आठ बजे पाकिस्‍तान से आए आतंकवादियों ने जो तांडव मचाना शुरू किया, वह 60 घंटे बाद जाकर खत्‍म हो सका था। एक दशक बाद मुंबई दौड़ रही है लेकिन हल्‍का सा डर कहीं न कहीं बरकरार है। हमलों में कुल 164 लोग मारे गए थे। सिर्फ एक छोटी सी नाव पर सवार पाकिस्‍तान से आए लश्‍कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने कभी न रुकने वाली मुंबई पर ब्रेक लगा दिया था।

आतंकियों का पहला निशाना

आतंकियों का पहला निशाना

26 नवंबर 2008 को लश्‍कर के 10 आतंकी समंदर के रास्‍ते दाखिल हुए। उन्‍होंने 12 जगहों पर फायरिंग और बॉम्बिंग शुरू कर दी। लियोपोल्‍ड कैफ साउथ मुंबई का सबसे मशहूर रेस्‍टोरेंट और बार हैं। कोलाबा स्थित कैफे हमलों में निशाना बनने वाली सबसे पहली जगह था। दो आतंकियों ने यहां पर घुसते ही फायरिंग शुरू कर दी थी। यहां पर हुए हमलों में 10 लोग मारे गए थे और कई लोग घायल हो गए थे।

लियोपोल्‍ड के बाद सीएसटी

लियोपोल्‍ड के बाद सीएसटी

मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस में मौजूद यात्रियों पर लश्‍कर के आतंकी अजमल कसाब ने घुसते ही गोलियां बरसानी शुरू कर दी थी।सीएसटी पर आतंकियों ने 50 निर्दोष लोगों की जान ले ली थी। हुसैनसागर एक्‍सप्रेस जो मुंबई से हैदराबाद के बीच चलती है, रात 9:30 बजे स्‍टेशन से गुजरी थी। इसके बाद मुंबई से पुणे के बीच चलने वाली इंद्रयाणी एक्‍सप्रेस स्‍टेशन पर पहुंची थी। ट्रेन के आते ही प्‍लेटफॉर्म 13 पर जोरदार धमाका हुआ और प्‍लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई थी। लोग इधर-उधर भाग रहे थे और मुस्‍कुराता हुआ कसाब मासूमों पर गोलियां बरसा रहा था। स्‍टेशन पर हमले में 104 लोग घायल हो गए थे।

होटल ताज में दाखिल हुए आतंकी कुछ आतंकी

होटल ताज में दाखिल हुए आतंकी कुछ आतंकी

करीब नौ बजे मुंबई के दो सबसे प्रतिष्ठित होटलों , होटल ताज और ओबेरॉय ट्राइडेंट में दाखिल हो गए। होटल ताज में छह धमाके हुए थे। वहीं एक धमाका ओबेरॉय ट्राइडेंट में हुआ। ताज में आतंकियों ने 200 लोगों को बंधक बनाकर रखा था।भले ही होटल ताज ने हमलों में सबसे ज्‍यादा नुकसान देखा लेकिन आज भी पर्यटकों का भरोसा इस पर कायम है। यह दोनों ही होटल सीएसटी से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर हैं।

कामा अस्‍पताल को भी बनाया निशाना

कामा अस्‍पताल को भी बनाया निशाना

विक्टोरिया टर्मिनल से निकलने के बाद हमलावर कामा अस्पताल पहुंच गए। जहां रात के दस बजते ही एक बड़ा धमाका हुआ, ये धमाका एक टैक्सी में हुआ क्योंकि उसमें बम रखा था और उसने टैक्सी ही नहीं लोगों के भी परखच्चे उड़ा दिए। कामा अस्पताल एक चैरिटेबल अस्पताल है, इसका निर्माण एक अमीर व्यापारी ने 1880 में कराया था। कामा अस्पताल के बाहर ही मुठभेड़ के दौरान आतंकवाद निरोधक दस्ते के प्रमुख हेमंत करकरे, मुंबई पुलिस के अशोक काम्टे और विजय सालसकर शहीद हुए थे।

ताज होटल में हर तरफ आतंकी

ताज होटल में हर तरफ आतंकी

रात के तकरीबन 10 बजकर 15 मिनट हो चुके थे। आतंकवादी ताज महल होटल को निशाना बना चुके थे। गुंबद में लगी आग आज भी लोगों के जेहन में ताजा है, होटल पर जब हमला हुआ तो वहां डिनर का समय था और बहुत सारे लोग डिनर हॉल में जमा थे तभी अचानक अंधाधुंध गोलियाँ चलने लगीं। सरकारी आंकड़ों की मानें तो ताजमहल होटल में 31 लोग मारे गए और चार हमलावरों को सुरक्षाकर्मियों ने मार गिराया था।

ओबेरॉय में 32 लोगों की मौत

ओबेरॉय में 32 लोगों की मौत

ताज के बाद हमलावरों के निशाने पर ओबेरॉय होटल था,इस होटल में भी हमलावर ढेर सारे गोला-बारूद के साथ घुसे थे। माना जाता है कि उस समय उस होटल में 350 से ज़्यादा लोग मौजूद थे, यहां हमलावरों ने कई लोगों को बंधक भी बना लिया? राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के जवानों ने यहां दोनों हमलावरों को मार दिया लेकिन तब तक 32 लोगों की जान जा चुकी थी।

चाबड हाउस

चाबड हाउस

इसके अलावा हमलावरों ने नरीमन हाउस को भी निशाना बनाया था यहां भी हमलावरों ने कई लोगों को बंधक बनाया था, जिस इमारत में हमलावर घुसे थे वह यहूदियों की मदद करने के लिए बनाया गया एक सेंटर था, यहां के हमलावरों से निपटने के लिए एनएसजी कमांडो को कार्रवाई करने के लिए हेलिकॉप्टर से बगल वाली इमारत में उतरना पड़ा था। यहां सात लोग और दो हमलावर मारे गए थे।

60 घंटे बाद ऑपरेशन खत्‍म

60 घंटे बाद ऑपरेशन खत्‍म

ताज होटल, ओबेरॉय होटल, नरीमन भवन में दर्जनों लोगों की जानें हमलावरों के निशाने पर थी। इनसे निपटने के लिए सुरक्षा बल, एनएसजी, एटीएस, मुंबई पुलिस के जवान चारों तरफ फैल गए। ऑपरेशन शुरू हो गया। शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे यानी कि अगले दिन तक होटल ताज, ओबेरॉय होटल, नरीमन भवन को आतंकियों के कब्जे से मुक्त करा लिया गया। ओबरॉय होटल से 50 ग्रेनेड मिले।

Comments
English summary
11 years of 26/11: How Lashkar-e-Taiba terrorists from Pakistan terrorised Mumbai for 60 hours a timeline.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X