क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

100 साल की बुजुर्ग महिला ने कोरोना वायरस पर हासिल की जीत, कुछ इस अंदाज में हुई अस्पताल से विदाई...देखें Video

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है, रोजाना बढ़ते नए मामलों और मृतकों की संख्या की खबरों से लोग काफी निराश हैं। लेकिन इस बीच असम से एक पॉजिटिव न्यूज आई है जिसने कोविड-19 मरीजों को महामारी से लड़ने के लिए नई उर्जा प्रदान की है। असम के गुवाहाटी में रहने वालीं राज्य की सबसे उम्रदराज महिला माई हांडिक ने कोरोना वायरस से जीत हासिल की है। आपको जानकर हैरानी होगी कि माई हांडिक 100 साल की उम्र में कोरोना को मात देकर घर लौटी हैं।

100 वर्षीय महिला ने कोरोना पर हासिल की जीत

100 वर्षीय महिला ने कोरोना पर हासिल की जीत

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है, रोजाना 90 हजार से अधिक नए मामलों के चलते अब तक मरीजों को आंकड़ा 51 लाख के पार पहुंच गया है। भारत दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा कोरोना प्रभावित देश हैं, पहले नंबर पर अमेरिका है। एक तरफ जहां कोरोना के बढ़ते नए मामलों ने दुनिया को परेशान कर रखा है वहीं भारत के असम में रहने वाली 100 वर्षीय हांडिक कोरोना मरीजों के लिए एक उम्मीद की किरण बनकर सामने आई हैं।

मदर्स ओल्ड एज होम में रहती हैं हांडिक

मदर्स ओल्ड एज होम में रहती हैं हांडिक

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित माई हांडिक को गत बुधवार के दिन गुवाहाटी के महेंद्र मोहन चौधरी अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिन आने के बाद घर जाने की इजाजत दी गई। माई हांडिक गुवाहाटी के मदर्स ओल्ड एज होम में रहती हैं, कोरोना संक्रमित होने का पता चलने के दस दिन पहले ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

डॉक्टर्स और नर्सों की सराहना

डॉक्टर्स और नर्सों की सराहना

अस्पताल से छुट्टी मिलने पर उन्होंने डॉक्टरों, नर्सों और स्टाफ का धन्यवाद किया। इस दौरान चिकित्सकों-नर्सों ने जश्न मनाया और बुजुर्ग ने लोक गीत भी गाए। 100 वर्षीय हांडिक ने कहा कि अस्पताल में चिकित्सकों और नर्सों ने उनका बहुत खयाल रखा। उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा की भी तारीफ की। रिपोर्ट के मुताबिक मदर्स ओल्ड एज होम में रहने वाले 12 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे, जिनमें से पांच को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

असम में 1.47 लाख से अधिक संक्रमित

बता दें कि असम में भी कोरोना वायरस का तांडव जारी है, अब तक यहां 1.47 लाख से अधिक मामलों को पुष्टि हो चुकी है और 1.17 लाख लोग ठीक भी हुए हैं। वहीं, भारत में कोरोना वायरस महामारी का संकट तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 97,894 नए मामले सामने आए और 1,132 मौतें हुई हैं। देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 51,18,254 हो गई है, जिसमें 10,09,976 सक्रिय मामले, 40,25,080 ठीक, डिस्चार्ज व माइग्रेट और 83,198 मौतें शामिल हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 16 सितंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 6,05,65,728 सैंपल टेस्ट किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में हर तीसरा व्यक्ति कोरोना का शिकार हुआ, 33% में मिली एंटीबॉडी, जानिए क्या हैं इसके मायने?

Comments
English summary
100-year-old woman wins over coronavirus Video viral of farewell to hospital
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X