क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कैप्टन अमरिंदर का बड़ा बयान- मैं आर्मी में था तो 100 से ज्यादा सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) का मुद्दा भी लोकसभा चुनाव में खूब गरमाया हुआ है। बीजेपी बार-बार ये दावे करती नजर आ रही है कि मोदी सरकार ने सीमा पार जाकर पहली बार पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की है। बीजेपी के इसी दावे पर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा को इतिहास की जानकारी नहीं है।

बीजेपी को इतिहास की जानकारी नहीं है- कैप्टन अमरिंदर सिंह

बीजेपी को इतिहास की जानकारी नहीं है- कैप्टन अमरिंदर सिंह

पंजाब के सीएम ने कहा कि बीजेपी को इतिहास की जानकारी नहीं है। जो भी सेना के इतिहास के बारे में जानता होगा, उसे पता होगा कि पहले भी काफी बार स्ट्राइक हो चुकी हैं। जब 1960 के दशक में मैं सेना में था तो 100 स्ट्राइक हुई थीं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि बीजेपी ने इसे केवल नया नाम सर्जिकल स्ट्राइक दिया है। उन्होंने कहा कि हम लोग इसे क्रॉस बॉर्डर रेड कहते थे।

ये भी पढ़ें: पंजाब लोकसभा चुनाव 2019 की हर खबर

बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद गरमाई राजनीति

बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद गरमाई राजनीति

बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 1960 के दशक में सिख रेजिमेंट में सेवाएं दी थी। 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 सैनिक शहीद हुए थे और उसके बाद पाकिस्तान के बालाकोट में हुए हवाई हमले हुए थे। इसके बाद से ही भाजपा ने राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे के इर्द-गिर्द अपना चुनाव कैंपेन रखा है।'

ये भी पढ़ें: रोड शो के दौरान सनी देओल के ट्रक पर चढ़ी महिला, किया 'KISS', देखें तस्वीरेंये भी पढ़ें: रोड शो के दौरान सनी देओल के ट्रक पर चढ़ी महिला, किया 'KISS', देखें तस्वीरें

यूपीए की सरकार बनेगी- पंजाब के सीएम

यूपीए की सरकार बनेगी- पंजाब के सीएम

लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि परिणाम आएंगे तो यूपीए-3 सरकार बनाएगी। सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 1947 में कौन पीएम था? 1962 में, कौन पीएम था? इसी तरह, 1965 और 1971 में, कौन पीएम था? हमने पाकिस्तान को विभाजित किया। इंदिरा गांधी ने ऐसा किया था, लेकिन उन्होंने कभी नहीं कहा कि 'मैंने इसे किया है।'

'कांग्रेस ने कभी क्रेडिट नहीं लिया'

'कांग्रेस ने कभी क्रेडिट नहीं लिया'

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, 'उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि वह भारतीय सशस्त्र बलों और फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बहुत आभारी है। उन्होंने दूसरों को श्रेय दिया लेकिन यहां यह आदमी कह रहा है कि 'मैंने किया है'। आप कौन हो भाई, यह आपकी सेना नहीं है, यह भारतीय सेना है।' कैप्टन अमरिंदर ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी के मंत्रियों को राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले पर जानकारी नहीं है।

पंजाब युद्ध नहींं चाहता- कैप्टन अमरिंदर

पंजाब युद्ध नहींं चाहता- कैप्टन अमरिंदर

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हालांकि जोर देकर कहा कि बालाकोट हवाई हमला उनके राज्य में कोई मुद्दा नहीं है। 'पंजाब युद्ध नहीं चाहता। पंजाब शांति चाहता है। पाकिस्तान के साथ पंजाब की 540 किमी की सीमा है। यदि आप गांवों में जाते हैं, तो वह भी यही कहेंगे जो मैं कह रहा हूं।' कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि उन्हें वायु सेना पर संदेह नहीं है, लेकिन लाखों लोग हैं जो जानना चाहते हैं कि तथ्य क्या हैं।

Comments
English summary
100 strikes must have happened when i was in Western Command says punjab cm amarinder singh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X