क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गोशाला में एक रात में हुई 100 गायों की मौत, जहरीला पदार्थ खाने का अंदेशा

Google Oneindia News

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के बाहरी इलाके में स्थित कोथुर तडेपल्ली गांव की गौशाला में 100 गायों के मरने की खबर है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात को गोशाला में 100 गायों की मौत हो गई। इसके अलावा 25 गायों की हालत खराब है और वो जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं। इन गायों का इलाज पशु चिकित्सक कर रहे हैं। हालांकि मौत की वजह का पता अभी तक नहीं चल सका है। डॉक्टरों को शक है फूडपॉइजनिंग से इनकी मौत हुई है। उनका कहना है कि इनके चारे में जहारीला पदार्थ हो सकता है।

गोशाला में 100 गायों की मौत

गोशाला में 100 गायों की मौत

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्टे के मुताबिक विजयवाड़ा टाउन के पुलिस इंस्पेक्टर मोहम्मद उमर का कहना है कि हम पशु चिकित्सा विभाग की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। यदि इसमें कोई षडयंत्र की बात सामने आती है, तो वो इस मामले में केस दर्ज करेंगे। गौशाला की लगभग 150 गायो को गौकशी से बचाकर यहां लाया गया था। कुछ गायों को भक्तों ने विजयवाड़ा में स्थित इंद्रकीलाद्री पहाड़ी पर कनक दुर्गा मंदिर में दान किया था।

गायों को 7 बजे दिया जाता था चारा

गायों को 7 बजे दिया जाता था चारा

गायों की देखभाल करने वाले ने बताया कि गायों को हमेशा की तरह शाम 7 बजे चारा दिया गया था। करीब 9 बजे के बाद गायों को बैचेनी होने लगी और वो एक के बाद एक गिरने लगी। गौशाला समिति के सदस्य साहू ने बताया कि उसे रात करीब साढ़े नौ बजे चौकीदार का फोन आया। जब मैं गौशाला पहुंचा तो गायों का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। पुलिस का कहना है कि अभी तक 100 गायों की मौत हुई है जबकि गाय पालने वालों के अनुसार 98 गायों की मौत हो गई है।

'सीसीटीवी फुटेज की जांच'

'सीसीटीवी फुटेज की जांच'

चौकीदार और गायों की देखभाल करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और देख रही है कि कोई संदिग्ध व्यक्ति गायों की मौत से पहले गोशाला में नहीं आया था। ये गोशाला सबसे पहले कनक दुर्गा मंदिर में स्थापित की गई थी। इसे दो साल पहले शहर के बाहरी इलाके में कोथुर तडेपल्ली में स्थानांतरित किया गया था।

ये भी पढ़ें-अनुच्छेद 370 हटाने के खिलाफ नेशनल कॉन्फ्रेंस के 2 सांसद सुप्रीम कोर्ट पहुंचेये भी पढ़ें-अनुच्छेद 370 हटाने के खिलाफ नेशनल कॉन्फ्रेंस के 2 सांसद सुप्रीम कोर्ट पहुंचे

Comments
English summary
100 cow deaths in one night at a Gaushala in Vijayawada
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X