क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

10 चीजें को मर्द को पति बनने के बाद छोड़ देनी चाहिए

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। शादी के बाद एक लड़की की जिंदगी जितनी बदल जाती है उतनी ही जिंदगी एक मर्द की भी बदल जाती है। एक सफल शादीशुदा जिंदगी के लिए दोनों की पति-पत्नी को कई चीजों पर समझौता करना होता है। अगर शादी को सफल और लंबे वक्त तक चलाना है तो मर्दों को पति बनने के बाद अपनी आदतों में सुधार लाना चाहिए और कुछ चीजों को छोड़ देना चाहिए।

आपको तस्वीरों के जरिए उन 10 चीजों के बारे में बताते हैं जो एक मर्द को पति बनने के बाद छोड़ देना चाहिए।

सोशल नेटवर्किंग साइट पर लड़कियों को न दे भाव

सोशल नेटवर्किंग साइट पर लड़कियों को न दे भाव

अक्सर देखा गया है कि सोशन नेटवर्किंग साइटों पर पुरूषों के ज्यादा महिलाएं दोस्त शामिल होती है। एेसे में शादी के बाद आपको इस ट्रेंड को बदल लेना चाहिए। सोशल साइट्स पर दूसरी लड़की की तारीफ करना या पोस्ट लाइक करना आपकी पत्नी को भड़का सकता है।

वीडियो गेम्स के बजाए पत्नी के साथ बिताए वक्त

वीडियो गेम्स के बजाए पत्नी के साथ बिताए वक्त

जब तक मर्द कुंवारे होते हैं अपने खाली समय को स्पोर्ट्स और वीडियो गेम्स खेलने में व्यतीत करते है। लेकिन शादी के बाद अगर अपना वक्त इन चीजों में बिताते है तो वो आपने दांपत्य जीवन को बिगाड़ सकता है। शादी के बाद आपको वीडियो गेम्स खेलने के बजाय अपनी पत्नी के साथ समय बिताना चाहिए।

अपनी ही नहीं उसकी भी सुनें

अपनी ही नहीं उसकी भी सुनें

जब आप कुंवारे होते है आपके पास आजादी होती है, लेकिन शादी के बंधन में बंधने के बाद आप पर जिम्मेदारी बढ़ जाती है। ऐसे में रिश्तों में प्यार बनाए रखने के लिए आपको अपनी आदतों में बदलाव लाना चाहिए। बात करते वक्त सिर्प अपनी ही न कहें पत्नी की बातें भी सुनें।

मर्द से पति बनने का सफर

मर्द से पति बनने का सफर

हर औरत अपने पति में कुछ आदतें जरुर तलाशती है। वो चाहती है कि उसका पति अपनी चीजों का ख्याल रखे। वह चाहती है कि आप छोटी-छोटी बातों जैसे, मोजे, चाबी, मोबाइल आदि ढूंढने के लिए उसे बुलाने के बजाय स्वयं करें। एसे में आप अपनी आदल बदलकर अपनी पत्नी से भी तारीफ पा सकते हैं।

पति बनने पर छोड़ दे ये चीजें

पति बनने पर छोड़ दे ये चीजें

जब आप कुंवारे होते है तो तब आपके पास वक्त ही वक्त होता है। आप घंटों तक दोस्तों के साथ बिताते हैं, लेकिन शादी के बाद चीजें बदल जाती है। ऐसे में शादी को सफल बनाने के लिए आपको अपने दोस्तों के साथ समय बिताना पत्नी को अखरता है। अपने दोस्त से मिलना हो तो गेट टुगेदर का प्रोग्राम रखें जिससे आपकी पत्नी को नए दोस्तों से मिलाए।

पत्नी को दें वक्त

पत्नी को दें वक्त

शादी से पहले आपको रोल हो जाता है, लेकिन शादी के बाद पत्नी को वक्त देना बहुत जरुरी होता है, खासकर तब जब शादी नई हो। शादी के बाद नवविवाहिता लड़की की इच्छा होती है कि उसका पति उसे ज्यादा समय दें बजाय खुद के परिजनों के।

चीजें रखे संभालकर

चीजें रखे संभालकर

आमतौर पर मर्दों को घर संभालकर रखने की आदत नहीं होती, ऐसे में अगर आप शादी के बात इन चीजों का ख्याल रखते हैं तो आप अपनी पत्नी के दिल के और करीब पहुंचते हैं। चीजों को व्यवस्थित तरीके से रखने पर आपका घर भी साफ और सुन्दर दिखेगा और आपकी पत्नी भी आपकी प्रशंसा करेगी।

किचन में दें साथ

किचन में दें साथ

शादी से पहले भले ही आप किचन में ना जातें हो, लेकिन शादी के बाद अगर आप किचन में अपनी पत्नी की मदद करते हैं तो ये आपको रिश्ते को मजबूत करता है। आपको किचन में अपनी पत्नी की हेल्प करनी चाहिए। भले ही आपको कोई काम न आतो हो, लेकिन वहां खड़ें रहना भी आपकी पत्नी को खूब भाता है।

पत्नी से करें बातें

पत्नी से करें बातें

भले ही आपको बातें करना पंसद न हो, लेकिन शादी के बाद आपको अपनी पत्नी के सात अपनी पसंद की विषयों पर खूब बातें करनी चाहिए। इससे आपके रिश्तों में खुलापन आएगा।

लड़कियों को घूरना करें बंद

लड़कियों को घूरना करें बंद

जब आप कुंवारे होते है तो चीजें कुछ और होती है, लेकिन शादी के बाद आपको रोल बदल जाता है।ऐसे में अपने दांपत्य जीवन को सुखी बनाने के लिए कुछ बदलाव जरुरी है। यदि आपने अपने पास से जाने वाली किसी लड़की को घूरा या उसकी सुन्दरता की तारीफ अपनी पत्नी के सामने कर दी तो यह उसे पसंद नहीं आएगा।

Comments
English summary
10 Things Married Men must Avoid for his Happy Married life.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X