क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत के लिए क्यों मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है चीन का बहिष्कार, 10 वजहें

Google Oneindia News

नई दिल्ली- कोरोना वायरस को लेकर जो रोज नए-नए तथ्य सामने आ रहे हैं, उसको लेकर पूरी दुनिया में चीन के खिलाफ नाराजगी है। कई रिपोर्ट तो ये कहती हैं कि चीन को पिछले साल अगस्त में ही इस जानलेवा वायरस के बारे में पता चल गया था। उसपर से चीन इस समय लद्दाख में भारत से उलझने के मूड में है। कहीं न कहीं हमेशा से मित्र देश रहा नेपाल आज जिस वामपंथी शासन में भारत की ओर तिरछी नजरों से देख रहा है, उसके पीछे भी ड्रैगन की दगाबाजी है, इस संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। लेकिन, इतना सबकुछ होते हुए भी ये कहना कि भारत को चीन के उत्पादों का बहिष्कार कर देना चाहिए, क्या ये संभव है? आइए हम समझने की कोशिश करते हैं कि चीन के खिलाफ हमारी भड़की हुई भावना एक तरफ है और सच्चाई दूसरी तरफ। हम यहां पर 10 तथ्य रख रहे हैं, जिसको देखने के बाद आपको भी अंदाजा लग जाएगा कि भावनात्मक होकर ऐसी बातें कह देना अलग है, लेकिन जब हकीकत से सामना करना पड़ता है तब असली चुनौती मिलती है।

1. अपने कुल निर्यात का सिर्फ 3% भारत भेजता है चीन

1. अपने कुल निर्यात का सिर्फ 3% भारत भेजता है चीन

चीन का जितना कुल निर्यात है, उसमें भारत का स्थान सातवां हैं। वह भारत में सिर्फ 3 % ही अपना माल भेजता है। चीन का सबसे बड़ा आयातक देश अमेरिका है। उसके बाद हॉन्ग कॉन्ग (चीन पूरा कब्जा करने की तैयारी में), जापान, दक्षिण कोरिया, वियतनाम (चीन अपना ही हिस्सा मानता है), जर्मनी और उसके बाद भारत का स्थान आता है। चौंकाने वाली बात ये है कि नीदरलैंड जैसे छोटे से यूपोपीय देश को भी चीन लगभग उतना ही निर्यात करता है, जितना भारत को करता है।

2. भारत के आयात में सबसे टॉप पर है चीन

2. भारत के आयात में सबसे टॉप पर है चीन

भारत सबसे ज्यादा आयात चीन से ही करता है। पिछले वित्त वर्ष में भारत ने चीन से करीब 70 बिलियन डॉलर का आयात किया। कुल मिलाकर भारत जितना भी आयात करता है उसका लगभग 14 फीसदी चीन से मंगवाया जाता है। जबकि, अमेरिका का स्थान उसके बाद आता है और उसकी हिस्सेदारी चीन से लगभग आधी है। फिर यूएई और सऊदी अरब का स्थान है।

3. भारत से निर्यात में चीन तीसरे नंबर पर है

3. भारत से निर्यात में चीन तीसरे नंबर पर है

भारत अमेरिका और यूएई के बाद सबसे ज्यादा चीन को ही निर्यात करता है। पिछले वित्त वर्ष में भारत ने चीन को करीब 16 बिलियन डॉलर के सामानों का निर्यात किया। चीन भारत से सीफूड, पेट्रोकेमिकल्स, जेम्स एंड ज्वेलरी का बहुत बड़ा खरीदार है।

4. दवा और इलेक्ट्रोनिक्स उत्पाद में चीन के भरोसे है भारत

4. दवा और इलेक्ट्रोनिक्स उत्पाद में चीन के भरोसे है भारत

भारत दवा के मामले में एक तरह से चीन पर ही निर्भर है। 70 % bulk drugs चीन से ही आयात करता है। मसलन, पैरासिटामोल समेत कम से कम 6 अहम दवाइयों के लिए भारत पूरी तरह से चीन पर ही निर्भर है। इसी तरह भारत का 60 फीसदी से ज्यादा इलेक्ट्रोनिक्स के सामान चीन से ही आते हैं।

5. भारत से 5 गुना बड़ी जीडीपी

5. भारत से 5 गुना बड़ी जीडीपी

चीन की जीडीपी 14 ट्रिलियन से ज्यादा की है। जबकि, भारत अभी 5 ट्रिलियन की जीडीपी के सपने बुन रहा है। यानि, चीन की अर्थव्यवस्था हम से कहीं ज्यादा मजबूत है। वैसे भारत की जीडीपी भी अब 3 ट्रिलियन से ज्यादा की हो चुकी है।

6. चीन ने भारत में कर रखा है बहुत बड़ा निवेश

6. चीन ने भारत में कर रखा है बहुत बड़ा निवेश

बिगबास्केट, फ्लिपकार्ट, मेकमायट्रिप, ओला, पेटीएम, क्विकर, स्विग्गी,जोमैटो, पॉलिसीबाजार, ओयो होटल जैसे कई सारे लोकप्रिय भारतीय ब्रैंड में चीनी कंपनियों का बहुत बड़ी मात्रा में पैसा लगा हुआ है। यानि, जिन्हें हम भारतीय समझकर धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हैं, वो दरअसल, अलीबाबा जैसे अनेकों चीनी कंपनियों के इशारे पर काम करते हैं।

7. ज्यादातर स्टार्ट-अप चीन के भरोसे

7. ज्यादातर स्टार्ट-अप चीन के भरोसे

एक अनुमान के मुताबिक आज देश में जितने भी स्टार्टअप्स हैं, उनमें से तकरीबन दो-तिहाई में चीन का पैसा लगा हुआ है। ऐसे में सवाल उठता है कि हम चीन से कहां तक पीछा छुड़ाएंगे।

8. 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' रैंकिंग में हमसे आगे

8. 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' रैंकिंग में हमसे आगे

ये सच्चाई है मोदी सरकार के दौरान भारत ने कई ग्लोबल इंडेक्स में ऊंची छलांग लगाई है। लेकिन, हम यह भी नजरअंदाज नहीं कर सकते कि फिर भी चीन हमसे इन मामलों में कहीं आगे है। क्योंकि, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में लगातार छलांग लगाते हुए भारत यदि आज 63वें स्थान पर पहुंचा है, तो चीन 31वें स्थान पर पहुंच चुका है।

9. 'ग्लोबल कॉम्पिटिटिव इंडेक्स' में भी बढ़त

9. 'ग्लोबल कॉम्पिटिटिव इंडेक्स' में भी बढ़त

एक और वैश्विक मानदंड 'ग्लोबल कॉम्पिटिटिव इंडेक्स' में भी चीन हमसे काफी आगे है। इसमें भारत ने खुद को अगर 68वें स्थान पर स्थापित किया है तो चीन 28वें पर पहुंच चुका है।

10 'ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स' में भारत से काफी ऊपर

10 'ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स' में भारत से काफी ऊपर

'ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स' में भारत अब 52वें स्थान पर पहुंच चुका है तो चीन हमसे काफी आगे निकलकर 14वें पर है। यानि, चीन के सामानों का हम बहिष्कार करने मात्र से उसकी चालबाजियों का जवाब नहीं दे सकते। बल्कि, खुद को उसके मुकाबले में खड़ा करके, आत्मनिर्भर बनाकर उसे जरूर चुनौती दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- ट्विटर पर चीन जैसे मामलों से जुड़े सवाल नहीं पूछते, राहुल में इतनी तो समझ होनी चाहिए: रविशंकर प्रसादइसे भी पढ़ें- ट्विटर पर चीन जैसे मामलों से जुड़े सवाल नहीं पूछते, राहुल में इतनी तो समझ होनी चाहिए: रविशंकर प्रसाद

Comments
English summary
10 reasons why boycott of China is not possible for India
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X