क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक के बाद गोवा में भी कांग्रेस पर संकट, 15 में से 10 विधायकों का BJP में विलय

Google Oneindia News

नई दिल्ली- कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार पर छाए संकट के बाद अब गोवा से भी कांग्रेस के लिए आफत की खबर है। वहां कांग्रेस के 15 में से 10 विधायकों के गुट ने पार्टी छोड़कर बीजेपी में विलय कर लिया है। इसके बाद गोवा में कांग्रेस पार्टी के पास सिर्फ 5 विधायक बच गए हैं। गौरतलब है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस गोवा में सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई थी।

10 विधायकों ने दी विलय की चिट्ठी- स्पीकर

कांग्रेस छोड़ने वाले सभी 10 विधायकों ने बीजेपी में शामिल होने के लिए स्पीकर को लिखकर दिया है। गोवा विधानसभा के स्पीकर राजेश पटनेकर ने कहा है कि, "आज 10 कांग्रेस विधायकों ने मुझे एक चिट्ठी दी है कि वो बीजेपी में विलय कर रहे हैं। दूसरी चिट्ठी गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दिया है कि बीजेपी का बहुमत बदल गया है। मैंने दोनों चिट्ठियों को स्वीकार कर लिया है।" इससे पहले गोवा में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की सरकार को स्पीकर को छोड़कर 20 विधायकों का समर्थन था।

नेता प्रतिपक्ष की अगुवाई में विलय

गोवा विधानसभा में डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने कहा है कि, '10 कांग्रेसी विधायकों का मतलब है कि दो-तिहाई से ज्यादा की संख्या, जो पार्टी से अलग होकर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। संविधान के 10 शेड्यूल के मुताबिक ये विलय हुआ है। इन 10 विधायकों के अगुवा पूर्व नेता प्रतिपक्ष चंद्रकांत केवलेकर हैं।'

सीएम कर रहे हैं बढ़िया काम- केवलेकर

जबकि, विरोधी दल के पूर्व नेता चंद्रकांत केवलेकर ने बीजेपी में विलय के बाद कहा है कि "हममें से 10 आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं, सिर्फ इसलिए कि मुख्यमंत्री बढ़िया काम कर रहे हैं। मैं विपक्ष का नेता था, इसके बावजूद हमारे क्षेत्र में विकास का कार्य नहीं हो पाया था। सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद हम सरकार नहीं बना सके थे।" जो विधायक बीजेपी में शामिल हुए हैं, उनमें चंद्रकांत केवलेकर, बाबुश मॉनसेर्रट्टे, उनकी पत्नी जेनिफर मॉनसेर्रट्टे, टोनी फर्नांडीस, फ्रैंसिस सिलवेरिया, फिलिप नेरी रोड्रिग्स, क्लैफासियो, विल्फ्रेड डे सा, निलकांत हलंकर और इसिडोरे फर्नांडीस शामिल हैं। लोकसभा चुनावों के बाद कांग्रेस पार्टी में यह तीसरी टूट है। इससे पहले कर्नाटक और तेलंगाना में भी उसके विधायकों ने पार्टी छोड़ी है।

इसे भी पढ़ें- DK शिवकुमार: कांग्रेस के संकट मोचक, क्या इस बार बचा पाएंगे सरकार?इसे भी पढ़ें- DK शिवकुमार: कांग्रेस के संकट मोचक, क्या इस बार बचा पाएंगे सरकार?

Comments
English summary
10 out of 15 MLA's of congress in goa left the party:report
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X