क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तो क्या ये है मुंबई हादसे की असल वजह, जिसकी अनदेखी पड़ी भारी?

Google Oneindia News

मुंबई। भारत की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई के सितारे इन दिनों गर्दिश में हैं। भारी बारिश के कहर से सिसक रही मुंबई पर आज उस वक्त कुठाराघात हो गया, जिस वक्त सुबह 8.30 बजे डोंगरी इलाके में 117 साल पुरानी 5 मंजिला इमारत ढ़ह गई, जिसमें 35 से ज्यादा लोग दब गए हैं। समाचार लिखे जाने तक अब तक इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो चुकी हैं और कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

Live: मुंबई इमारत हादसा: मृतकों की संख्या 10 हुई, दो बचावकर्मियों समेत 15 लोग घायलLive: मुंबई इमारत हादसा: मृतकों की संख्या 10 हुई, दो बचावकर्मियों समेत 15 लोग घायल

ये इमारत जे जे जंक्शन के पास भिंडी बाजार की पाकमोडिया गली में हुआ है, जो कि दक्षिणी मुंबई का काफी तंग इलाका है। हादसे की असल वजह तो अब तक सामने नहीं आई है लेकिन एक खास बात ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। दरअसल कहा जा रहा है कि ये इमारत काफी जर्जर अवस्था में थी इसलिए पुननिर्माण स्कीम के तहत इस बिल्डिंग का चयन हुआ था।

बिल्डिंग को खाली कराया जा रहा था

जिसके बाद बिल्डिंग को खाली कराया जा रहा था, लेकिन चौथी मंजिल पर अभी भी 4 परिवार रह रहे थे। इसके अलावा ग्राउंड फ्लोर पर भी कैटरिंग यूनिट के कुछ लोग रह रहे थे। जिस वक्त बिल्डिंग गिरी तो ये ग्राउंड फ्लोर पर ही सो रहे थे। उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि काल उनके साथ घिनौना मजाक करने जा रहा है।

मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी

फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद आसपास रहने वालों ने खुद ही बचाव का काम शुरू कर दिया था। मौके पर 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं। आसपास की बिल्डिंग्स पर भी असर हुआ है, उनमें दरारें आ गई हैं।

Comments
English summary
10 persons were killed, and several others injured, while around 30 people are feared trapped after a three-story residential building collapsed in Bhendi Bazaar area of south Mumbai on Thursday morning.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X