क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुष्कर मेले में आया 10 करोड़ का 'भीम' भैंसा, खुराक जानकर उड़ जाएंगे होश

Google Oneindia News

जयपुर। आपको सुनकर अजीब लग सकता है लेकिन राजस्थान के पुष्कर में लगे दुनिया के सबसे बड़े पशु मेले में इस बार एक भैंसा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस भैंसे का नाम 'भीम' है। जानकारी के मुताबिक इस भैंसे की कीमत करीब 10 करोड़ रुपए बताई गई है। इसकी वजह है कि 5 साल में ही इस भैंसे ने अच्छा कद हासिल किया है। इसके मालिक ने बताया कि मुर्रा नस्ल के इस भैंसे का वजन करीब 1200 किलोग्राम है। इसके खाने-पीने और देखभाल में हर महीने करीब एक लाख रुपये का खर्च आता है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- विश्वविद्यालय की लिफ्ट में छात्रा के सामने सफाई कर्मी ने की गंदी हरकत, जोरदार हंगामा </strong>इसे भी पढ़ें:- विश्वविद्यालय की लिफ्ट में छात्रा के सामने सफाई कर्मी ने की गंदी हरकत, जोरदार हंगामा

खान-पान पर खर्च होते हैं करीब एक लाख रुपये

खान-पान पर खर्च होते हैं करीब एक लाख रुपये

भैंसे के मालिक जवाहरलाल जांगिड़ ने बताया कि भीम की डाइट अगर कोई सुन ले तो उसे शायद ही विश्वास होगा। ये रोजाना करीब एक किलो घी, करीब आधा किलो मक्खन, शहद, दूध और काजू-बादाम सबकुछ खाता है। इसके भारी-भरकम खान-पान पर करीब 1 लाख का खर्च आता है। इसके अलावा एक किलोग्राम के सरसों के तेल से इसकी मालिश भी की जाती है। उन्होंने बताया कि इसकी देखभाल के लिए 4 लोगों को लगाया गया है।

ऊंचाई करीब 6 फीट और लंबाई 14 फीट है

ऊंचाई करीब 6 फीट और लंबाई 14 फीट है

जवाहरलाल जांगिड़ ने बताया कि 'भीम' की उम्र पांच साल है और इस उम्र में ही इस भैंसे ने अपने हम उम्र दूसरे भैंसों से काफी बड़ी कद-काठी में प्राप्त कर लिया है। इस भैंसे की ऊंचाई करीब 6 फीट और लंबाई 14 फीट है। बताया जा रहा है कि राजस्थान के उदयपुर जिले में आयोजित एक एग्रो टेक किसान मेले में भीम ने सबसे ताकतवर भैंसा होने का खिताब भी जीता था।

5 साल में ही इस भैंसे ने हासिल किया अच्छा कद

5 साल में ही इस भैंसे ने हासिल किया अच्छा कद

जवाहरलाल जांगिड़ ने बताया कि उनके पास भीम भैंसे को खरीदने के लिए कई लोग आ चुके हैं, लेकिन उन्होंने इसे बेचने से मना कर दिया। उनका कहना है कि वे भीम भैंसे के जरिये भैंसों की नस्ल सुधारना चाहते हैं। बता दें कि भीम के पहले सुल्तान और युवराज नाम के भैंसों ने भी खासी चर्चा बटोरी थीं। इनकी कीमत भी करोड़ों में आंकी गई थी। 'युवराज' भैंसे की कीमत करीब सात करोड़ रुपये आंकी गयी थी।

<strong>इसे भी पढ़ें:- नगमा बोलीं- बीजेपी को वोट दोगे तो पकौड़े ही तलते रह जाओगे </strong>इसे भी पढ़ें:- नगमा बोलीं- बीजेपी को वोट दोगे तो पकौड़े ही तलते रह जाओगे

Comments
English summary
10 crore of 'Bheem' buffalo in Pushkar Fair Know about.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X