क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

COVID 19: राष्ट्रपति भवन में कोरोना की दस्तक, प्रेसिडेंट एस्टेट में रहने वाली महिला संक्रमित, मचा हड़कंप

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है। दुनियाभर में इसके मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अभी तक दुनियाभर में वायरस के कारण 1 लाख 58 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं संक्रमित लोगों की संख्या 22 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। भारत में भी कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देशभर से अबतक कोरोना वायरस के 17656 मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 559 है।

Recommended Video

Coronavirus : Rashtrapati Bhavan तक पहुंचा खतरा,सफाई कर्मचारी की बहू Corona Positive |वनइंडिया हिंदी
राष्ट्रपति भवन में कोरोना की दस्तक

राष्ट्रपति भवन में कोरोना की दस्तक

तो वहीं एक बड़ी खबर ने हड़कंप पैदा कर दिया है, दरअसल राष्ट्रपति भवन में अपने परिवार के साथ रहने वाली एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, सबसे बड़ी चिंता का विषय यह है कि महिला का पति राष्ट्रपति भवन में ही काम करने वाले अंडर सेक्रेट्री लेवल के एक आईएएस अधिकारी के दफ्तर में काम करता था। इसे देखते हुए अधिकारी ने एहतियातन खुद को क्वारंटीन कर लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक महिला को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह पढ़ें: Palghar Mob Lynching: भड़के फरहान अख्तर ने कहा- उपद्रवी भीड़ की समाज में कोई जगह नहीं होनी चाहिएयह पढ़ें: Palghar Mob Lynching: भड़के फरहान अख्तर ने कहा- उपद्रवी भीड़ की समाज में कोई जगह नहीं होनी चाहिए

संक्रमित महिला की सास की हुई थी कोरोना से मौत

कहा जा रहा है कि संक्रमित महिला की सास की हाल ही में कोरोना वायरस से मौत हुई है, पीड़ित महिला के पति और परिवार के अन्य सदस्यों के अलावा पड़ोस के दो अन्य घरों में रहने वाले कुल 11 लोगों को भी होम क्वारंटीन में रहने का निर्देश दे दिया गया है, जबकि राष्ट्रपति भवन परिसर में काम करने वाले 100 से ज्यादा सफाईकर्मी, माली व देखरेख करने वाले अन्य लोग भी इस दौरान महिला के पति के संपर्क में आए थे। उन सबको भी एहतियात बरतने के लिए कहा गया है। हालांकि महिला की बेटी में भी कोरोना के हल्के लक्षण देखे गए थे, लेकिन उसकी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आवश्यक दिशा-निर्देशों के मुताबिक 125 परिवारों को आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।

देशभर से अब तक कोरोना वायरस के 17656 मामलों की पुष्टि

देशभर से अब तक कोरोना वायरस के 17656 मामलों की पुष्टि

भारत की बात करें तो देशभर से अब तक कोरोना वायरस के 17656 मामलों की पुष्टि हुई है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 2547 कोरोना मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। 59 जिलों में पिछले 14 दिनों में कोरोना का एक भी केस नहीं आया है।। अब तक देश में कोरोना के 3,86,791 टेस्ट किए गए हैं। गृह मंत्रालय प्रवक्ता पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ हॉटस्पॉट्स में कोरोना की स्थिति बिगड़ रही है या बिगड़ती जा रही है। इन प्रभावी जगहों की स्थिति का ऑन द स्पॉट आंकलन करने के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत गृह मंत्रालय ने 6 इंटर मिनीस्टीरियल सेंट्रल टीमों का गठन किया है।

ये है राज्यों की ताजा स्थिति

ये है राज्यों की ताजा स्थिति

देश में अब 7.5 दिनों में कोरोना के मामले दोगुने हो रहे हैं, पहले 3.5 दिनों में दोगुने हो रहे थे। देश के कुल राज्यों में संक्रमित मरीजों की बात करें तो महाराष्ट्र में 4,203 दिल्ली 2003, मध्य प्रदेश 1407, गुजरात 1743, तमिलनाडु 1477, राजस्थान 1478, उत्तर प्रदेश 1084, तेलंगाना 844, आंध्र प्रदेश 646, केरल 402, कर्नाटक 390, जम्मू-कश्मीर 350, पश्चिम बंगाल 339, हरियाणा 233, पंजाब 219, बिहार 93, ओडिशा 68, उत्तराखंड 44, हिमाचल प्रदेश 39, छत्तीसगढ़ 36, असम 35, झारखंड 42, चंडीगढ 26, लद्दाख 18, अंडमान निकोबार द्वीप समूह 15, मेघालय 11, गोवा 7, पुड्डुचेरी 7, मनीपुर 2, त्रिपुरा 2, मिजोरम 1, और अरुणाचल प्रदेश में 1 पॉजिटिव मामले की पुष्टि हुई है।

यह पढ़ें: Palghar Mob Lynching: पालघर मॉब लिंचिंग की घटना से आहत अनुपम खेर ने कहा-मानवता का जघन्य अपराध है येयह पढ़ें: Palghar Mob Lynching: पालघर मॉब लिंचिंग की घटना से आहत अनुपम खेर ने कहा-मानवता का जघन्य अपराध है ये

Comments
English summary
One COVID-19 positive case found in Rashtrapati Bhavan, 125 families advised to remain in self-isolation as mandated by the Health Ministry’s guidelines as a precautionary measure.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X