क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महिला के पेट से निकली डेढ़ किलो कीलें, नट-बोल्‍ट और ज्‍वेलरी

Google Oneindia News

अहमदाबाद। कीलें, नट-बोल्‍ट, सेफ्टी पिन, हेयर पिन, ब्रेसलेट, चेन, मंगलसूत्र, कॉपर रिंग...इन सब का कुल वजन डेढ़ किलो है और यह सब बाहर निकाला गया है एक महिला के पेट से। महिला का नाम है- संगीता, उम्र 40 वर्ष और इनका ऑपरेशन किया गया है अहमदाबाद के सिविल अस्‍पताल में। टाइम्‍स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मानसिक बीमारी के चलते महिला को अस्‍पताल में एडमिट कराया गया था। बार-बार पेट दर्द की समस्‍या के बाद डॉक्‍टर्स ने चेक अप किया और जब सर्जरी हुई तो ऑपरेशन करने वाले डॉक्‍टर्स हैरान गए।

शिर्डी की रहने वाली संगीता अहदाबाद में घूमती मिली

शिर्डी की रहने वाली संगीता अहदाबाद में घूमती मिली

संगीता मूलरूप से महाराष्‍ट्र के शिर्डी की रहने वाली हैं। वह मानसिक रूप से विक्षिप्‍त हैं। महिला अहमदाबाद के शहेरकोटदा इलाके में घूमती हुई मिली थीं। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर महिला को अस्‍पताल में मानसिक इलाज के लिए दाखिल कराया गया था। महिला को पेट में काफी दर्द होता था, इसे देखते हुए सिविल अस्‍पताल में उनकी जांच कराई गई। चेकअप के दौरान डॉक्‍टरों ने पाया कि महिला का पेट एकदम लोहे की तरह सख्‍त था। इसके बाद एक्‍स-रे कराया गया। रिपोर्ट में आई तो उसमें पेट के अंदर नुकीली चीजें डॉक्‍टरों को दिखाई दी।

अंदर नुकीली चीजें होने की वजह से पेट में हो गए जख्‍म

अंदर नुकीली चीजें होने की वजह से पेट में हो गए जख्‍म

एक्‍स-रे रिपोर्ट आने के बाद डॉक्‍टर्स और गहनता से जांच की तो पता चला कि अंदर नुकीली चीजें होने की वजह से पेट में जख्‍म हो गए थे। डॉक्‍टर्स ने बिना देरी किए महिला का ऑपरेशन करने का फैसला किया। महिला का ऑपरेशन डॉक्‍टर नितिन परमार, डॉक्‍टर गजेंद्र, डॉक्‍टर लोमेश और डॉक्‍टर शशांक ने किया।

करीब ढाई घंटे चला ऑपरेशन

करीब ढाई घंटे चला ऑपरेशन

4 डॉक्‍टरों की टीम ने करीब ढाई घंटे महिला का ऑपरेशन किया, तब जाकर करीब डेढ़ किलो कीलें, ब्रेसलेट, मंगलसूत्र, हेयर पिन आदि सामान बाहर निकाला गया। महिला का ऑपरेशन करने वाले डॉक्‍टर नितिन परमार ने बताया कि महिला को एक्‍यूफागिया नाम की बीमारी है, जिसकी वजह से वह नुकीली चीजें खाया करती थीं। अब महिला के परिजनों की तलाश की जा रही है, ताकि उनकी देखभाल की जा सके।

English summary
1.5kg of nails, rings found in Maharashtra women Stomach!
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X