क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

घर बैठे मिल जाएगा आईफोन 7, आज रात से शुरू हो रही है ये सुविधा

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। ऐपल के साथ पार्टनरशिप कर चुके फ्लिपकार्ट ने कहा है कि वह आज यानी 29 सितंबर की आधी रात से आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर देगा। यह बुकिंग रात 11.59 बजे के बाद से शुरू होगी यानी 30 सितंबर की तारीख में आप आईफोन 7 या फिर आईफोन 7 प्लस के लिए फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन प्री-बुकिंग कर सकते हैं।

iphone 7

फ्लिपकार्ट ने इसके लिए वेबसाइट पर अलग से एक लैंडिंग पेज भी बनाया है और यहां पर यूजर्स से इस पेज पर पूछा जाता है कि क्या वह आईफोन 7 या आईफोन 7 प्लस उपलब्ध होने की स्थिति में नोटिफेकशन लेना चाहते हैं। फ्लिपकार्ट प्री-बुकिंग पर कोई टोकन मनी नहीं लेगा, बल्कि पूरा का पूरा पैसा ही देना होगा। आपको बता दें कि आधिकारिक रूप से आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस भारत में 7 अक्टूबर से उपलब्ध होगा।

हॉटस्पॉट के बाद अब आया जियो का वाई-फाई डोंगल, जानिए कीमतहॉटस्पॉट के बाद अब आया जियो का वाई-फाई डोंगल, जानिए कीमत

एप्पल ने अपनी वेबसाइट पर आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के सभी वैरिएंट की भारत में कीमत की लिस्ट पहले ही जारी कर दी है। साथ ही यह भी बताया है कि आखिर यह फोन भारत में मिलेगा कब। इतना ही नहीं, कंपनी ने आईफोन 6 एस और आईफोन 6 एस प्लस के दामों को भी इस लिस्ट में शामिल किया है।

किस फोन की होगी कितनी कीमत?

आईफोन 7 प्लस 32 जीबी की कीमत भारत में 72000 होगी, जबकि 128 जीबी वाले आईफोन 7 प्लस की कीमत 82,000 रुपए तय की गई है। वहीं दूसरी ओर, 256 जीबी वाले आईफोन 7 प्लस की कीमत 92000 तय की गई है।

रुला रही JIO की स्पीड तो ये है तूफान मचाने वाली धांसू ट्रिकरुला रही JIO की स्पीड तो ये है तूफान मचाने वाली धांसू ट्रिक

आईफोन 7 के 32 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी वैरिएंट की कीमत क्रमशः 60000, 70000 और 80000 रुपए होगी। आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस भारत में 7 अक्टूबर से मिलने शुरू होंगे।

इसके अलावा अगर बात की जाए आईफोन 6 एस प्लस की तो इसके 32 जीबी वैरिएंट की कीमत 60,000 है, जबकि आईफोन 6एस के 32 जीबी वैरिएंट की कीमत 50000 रुपए है। आईफोन 6 एस और आईफोन 6 एस प्लस के 128 जीबी वैरिएंट की कीमत क्रमशः 60000 और 70000 है।

यहां से शॉपिंग करने पर मुफ्त में बनेगी ईएमआई, नहीं देना होगा कोई ब्याजयहां से शॉपिंग करने पर मुफ्त में बनेगी ईएमआई, नहीं देना होगा कोई ब्याज

आईफोन 6 एस और आईफोन 6 एस प्लस के 128 जीबी वैरिएंट की कीमत क्रमशः 82000 और 92000 रुपए थी, जिनमें 22000 रुपए की कटौती की गई है। वहीं दूसरी ओर आईफोन एसई के 16 जीबी वैरिएंट की कीमत 39000 रुपए है, जबकि 64 जीबी वैरिएंट की कीमत 44000 है।

Comments
English summary
flipkart offering pre booking of iphone 7 and iphone 7 plus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X