हैदराबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

माकपा छोड़ने के बाद टीआरएस का दामन थामने वाले नेता की दिनदहाड़े हत्या

जश्न-ए-आजादी के बीच तेलंगाना में 15 अगस्त को खून की होली खेली गई। माकपा से अलग होकर टीआरएस का दामन थामने वाले नेता की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। trs leader krishnaiah killed brutally in khammam telangana

Google Oneindia News

हैदराबाद, 15 अगस्त : तेलंगाना के खम्मम जिले में 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के नेता तम्मिनेनी कृष्णैया की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी गई। रिपोर्टों के अनुसार, मृतक के भाई तम्मिनेनी कोटेश्वर राव पर हत्या के आरोप लगे हैं। कृष्णैया कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) से अलग होने के बाद टीआरएस में शामिल हुए थे। हत्यारोपी भाई कोटेश्वर राव भी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सदस्य हैं। तेलंगाना में कोटेश्वर सचिव पद पर हैं।

trs leader krishnaiah

हत्या की सूचना के बाद खम्मम पुलिस मौके पर पहुंची और TRS नेता कृष्णैया के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। स्थानीय थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस का कहना है कि हर पहलू की जांच की जाएगी।

कृष्णैया की हत्या के मामले में रिपब्लिक टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक टीआरएस नेता कृष्णैया एक अन्य व्यक्ति के साथ अपनी बाइक पर कहीं जा रहे थे, तभी हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। कृष्णैया की मौके पर ही मौत हो गई। हत्यारों ने कृष्णैया पर कुल्हाड़ियों और चाकुओं से अंधाधुंध हमला किया। नृशंस हत्या का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हमलावरों ने कृष्णैया की दोनों कलाई काट दी और सड़क के किनारे खून से लथपथ छोड़ कर भाग गए।

बता दें कि कृष्णैया ने हाल ही में माकपा छोड़ने के बाद टीआरएस पार्टी का दामन थामा था। मृतक नेता के फॉलोअर्स ने सीपीएम नेता तम्मिनेनी कोटेश्वर राव पर आरोप लगाया है। आक्रोशित समर्थकों ने कोटेश्वर के आवास में घुसकर उनके घर, फर्नीचर, वाहनों में तोड़फोड़ की। कानून-व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय पुलिस ने इलाके में भारी सुरक्षा बंदोबस्त किया है।

हत्या से पहले तेलंगाना में टीआरएस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की सूचना भी आई थी। सत्तारूढ़ टीआरएस और भाजपा के बीच राजनीतिक लड़ाई शारीरिक झड़प में उस समय बदल गई, जब सोमवार को दोनों दलों के कार्यकर्ता भाजपा की पदयात्रा के दौरान आमने-सामने आ गए। इसी दौरान टीआरएस और भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।

भाजपा-टीआरएस की झड़प सोमवार को तेलंगाना के जनगांव (Jangaon) में हुई। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय की प्रजा संग्राम यात्रा के दौरान हुई, झड़प के दौरान दोनों दलों के नेताओं ने एक-दूसरे पर लाठियों से हमला किया। पथराव भी हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, भाजपा के साथ-साथ टीआरएस के कुछ कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं। भाजपा ने आरोप लगाया है कि जनगांव के टीआरएस नेताओं ने भाजपा नेताओं पर लाठियों से हमला किया, और उन पर पथराव किया गया।

Jangaon पुलिस के अनुसार, भाजपा नेता बंदी संजय की प्रजा संग्राम यात्रा के दौरान दोनों दलों के नेताओं के बीच झड़प हुई। इसके बाद दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर लाठियों से हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने तत्काल एक्शन लिया और हालात पर काबू पाया।

ये भी पढ़ें- लखनऊ के बांग्ला बाजार में तिरंगा यात्रा के दौरान पथराव, पुलिस फोर्स तैनातये भी पढ़ें- लखनऊ के बांग्ला बाजार में तिरंगा यात्रा के दौरान पथराव, पुलिस फोर्स तैनात

Comments
English summary
trs leader krishnaiah killed brutally in khammam telangana
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X