हैदराबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास का शव हैदराबाद पहुंचा, अमेरिका में हुई थी हत्या

भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला की हत्या 24 फरवरी को कंसास में कर दी गई थी। श्रीनिवास वतन छोड़कर परदेश में नौकरी करने गए थे।

Google Oneindia News

हैदराबाद। अमेरिका के कंसास में मारे गए 32 साल के भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला का शव भारत पहुंच चुका है। एयर इंडिया के विमान से उनका शव अमेरिका से हैदराबाद एयरपोर्ट लाया गया। जहां से एंबुलेंस के जरिए उनके घर तक पहुंचाया गया। इसकी पूरी व्यवस्था भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से की गई।

sriniwas

श्रीनिवास कुचिभोटला को कंसास में मारी गई थी गोली

भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला की हत्या 24 फरवरी को कंसास में कर दी गई थी। श्रीनिवास वतन छोड़कर परदेश में नौकरी करने गए थे। जहां एक नस्लीय हमले में एक शख्स ने श्रीनिवास को गोली मार दी। चश्मदीदों के मुताबिक हमलावर शख्स गोली चलाने के दौरान बस यही चिल्ला रहा था कि मेरे देश से निकल जाओ। जानकारों के मुताबिक हमला करने वाले शख्स ने नस्ल भेद के चलते ये हमला किया। उसे लगा कि श्रीनिवास मीडिल ईस्ट के हैं। इसीलिए उसने ये हमला किया। अमेरिकी पुलिस के मुताबिक हमलावर शख्स को पकड़ लिया गया है और पूरे ममले की जांच एफबीआई के साथ मिलकर की जा रही है। भारतीय इंजीनियर की हत्या पर केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी घटना की निंदा की है। उन्होंने घटना पर हैरानी जताते हुए कहा कि उनकी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं।

बता दें कि भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला ने साल 2005 में जवाहर लाल नेहरू टेक्निकल यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजिनयरिंग में डिग्री ली थी जबकि उन्होंने अपनी मास्टर डिग्री यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सस अल पासो से हासिल की थी। कुचिभोटला ने वर्तमान कंपनी में जॉइन करने से पहले भी कई अन्य अमेरिकी कंपनियों में काम किया था। कुचिभोटला वर्तमान में गार्मिन इंटनेशनल नाम की कंपनी में काम कर रहे थे। वे कंपनी के चॉपर प्रोग्राम से जुड़े थे।

<strong>इसे भी पढ़ें:- #Get out of my country: मुझे ट्रंप सरकार से जवाब चाहिए: भारतीय इंजीनियर की पत्नी</strong>इसे भी पढ़ें:- #Get out of my country: मुझे ट्रंप सरकार से जवाब चाहिए: भारतीय इंजीनियर की पत्नी

Comments
English summary
Engineer Srinivas Kuchibhotla mortal remains brought to his residence in Hyderabad.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X