क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डरी पाकिस्तानी लड़कियों से बोलीं सुषमा स्वराज, बेटियां तो सबकी सांझी होती हैं

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। पाकिस्तान से एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए चंड़ीगढ़ आए 19 लड़कियों के दल की चिंता सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बढ़ गई तो सुषमा ने खुद मामले का संज्ञान लिया। सुरक्षा का भरोसा देते हुए सुषमा ने दल की मुखिया से जो कहा, उसे सुन उनकी पलकें भीग गईं।

<strong>बॉर्डर पर तनाव के बीच सुषमा ने की पाकिस्तानी बेटी की मदद</strong>बॉर्डर पर तनाव के बीच सुषमा ने की पाकिस्तानी बेटी की मदद

sushma

जंग के लिए अपनी सेना की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं जनरल शरीफजंग के लिए अपनी सेना की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं जनरल शरीफ

19 लड़कियों का एक दल 19 सितंबर को पाकिस्तान से भारत आया। 19 लड़कियों को चंड़ीगढ़ में ग्‍लोबल यूथ पीस फेस्‍ट में हिस्सा लेना था। ये सभी बहुत खुश थीं लेकिन 29 सितंबर को भारत के पाक के कब्जे वाले कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया। दोनों देशों की मीडिया में जंग की बातें होने लगीं।

<strong>पेट्रोल और डीजल के बढ़ने वाले हैं दाम, हो जाइए तैयार</strong>पेट्रोल और डीजल के बढ़ने वाले हैं दाम, हो जाइए तैयार

जब पाकिस्तान नें इन लड़कियों के परिवार वालों ने दोनों देशों के बीच बढ़ रहे तनाव की खबरें देखीं तो अपनी बेटियों को लेकर उनके चिंता तक होने लगी और लगातार इनके पास पाकिस्तान से फोन आने लगे कि सब खैरियत तो है, कहीं कोई परेशानी तो नहीं।

इस सबसे ये लड़कियां भी घबरा गईं। ग्‍लोबल यूथ पीस फेस्‍ट के आयोजकों ने इन पाकिस्तानी दल की सुरक्षा बढ़ा दी तो ये लड़कियां और भी डर गईं। इस दल ने तय कार्यक्रम को बदलते हुए 4 अक्टूबर को वापस पाकिस्तान जाने का फैसला किया।


आलिया ने की सुषमा स्वराज से बात

दल का प्रतिनिधित्व कर रही 19 साल की आलिया हैदर, जोकि दोनों देशों में दोस्ती की पहल 'आगाज-ए-दोस्‍ती' की संस्‍थापक भी हैं, ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से बात की। उन्होंने सुषमा से हिफाजत से साथ उनकी पाकिस्तान वापसी की दरख्वास्त की।

आलिया को सुषमा ने जंग की आंशकाओं से बेफिक्र रहने और वो जब चाहेंगी उनकी पाकिस्तान वापसी की बात कही तो आलिया उनका ये दोस्ताना बर्ताव देख भावुक हो गईं।

<strong>पढ़ें: अंतर्राष्‍ट्रीय बॉर्डर पर बीएसएफ ने कभी गांव खाली करने के आदेश नहीं दिए</strong>पढ़ें: अंतर्राष्‍ट्रीय बॉर्डर पर बीएसएफ ने कभी गांव खाली करने के आदेश नहीं दिए

आलिया ने ट्विटर के जरिए सुषमा स्वराज का शुक्रिया अदा किया, उन्होंने लिखा कि मैं सुषमा जी के प्यार से अभिभूत हूं। उन्होंने हमारी हिफाजत के साथ वापसी का भरोसा दिया है।

जानिए, आखिर क्यों पाकिस्तानी मीडिया के हीरो बन गए हैं केजरीवालजानिए, आखिर क्यों पाकिस्तानी मीडिया के हीरो बन गए हैं केजरीवाल

'आपकी बेटी हूं तो और क्या चाहिए'

इसके बाद सुषमा स्वराज ने इस ट्वीट का जो जवाब दिया वो ना सिर्फ आलिया बल्कि भारत-पाक के उन लोगों की भी आंखें भिगो गया, जो पिछले कुछ दिनों से दोनों देशों की तरफ से बस जंग और बमों की बात सुन-सुनकर परेशान हो रहे थे।

सुषमा ने आलिया के ट्वीट का जवाब देते हुआ कहा कहा, आलिया मैं तुम्हारे बारे में चिंतित थी, क्योंकि बेटियां तो सबकी सांझी होती हैं ना।

इसके बाद आज सुबह पाकिस्तान पहुंचने के बाद आलिया ने ट्वीट कर बताया कि वो खैरियत से पाकिस्तान पहुंच गई हैं। उन्होंने सुषमा के ट्वीट को लेकर एक ट्वीट भी किया। आलिया ने लिखा, आपकी बेटी होने का सर्फ हासिल है और क्या चाहिए।

पाकिस्तान से आई इस दल को ग्लोबल यूथ आइकॉन अवार्ड से नवाजा गया। इरोम शर्मिला ने आलिया को ये अवार्ड दिया। दल की दूसरी लड़कियों ने भी हिन्दुस्तानियों की मेहमांनवाजी के खूब तारीफें की और उम्मीद जताई कि दोनों मुल्कों के बीच रिश्ते बेहतर होंगे।

Comments
English summary
Sushma Swaraj Heartwarming Response To Pakistani Girl
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X