हिसार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

खाप नेता का शर्मनाक बयान: एक ही गोत्र में शादी करने वालों से पैदा होते हैं किन्‍नर

Google Oneindia News

 Same-gotra marriages give birth to 'hijras': Khap leader
हिसार। चाऊमिन खाने से बलात्‍कार की घटनाओं में इजाफा होने जैसे बेतुका बयान देने वाला खाप पंचायत ने एक बार फिर हैरान करने वाला बयान दिया है। खाप पंचायत के कुछ नेताओं ने कहा है कि जब एक ही गोत्र के लोग आपस में शादी करते हैं तब किन्‍नर पैदा होते हैं। खाप पंचायत का ये बयान उस वक्‍त आया है जब वैज्ञानिक उन्‍हें यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि गोत्र और खून का रिश्‍ता अलग-अलग चीजें हैं। गोत्र के सभी सदस्‍य आपस में भाई-बहन नहीं हो सकते।

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से हिसार के चौधरी चरण सिंह एग्रीकल्‍चर यूनिवर्सिटी में एक वर्कशॉप रखी गई थी। इसमें खापलैण्ड में होने वाली ऑनर किलिंग को रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा हुई। यूनिवर्सिटी में सीनियर प्लांट ब्रीडर डॉ. महावीर सिंह नरवाल ने कहा कि गोत्र के 2 लाख सदस्य आपस में भाई-बहन कैसे हो सकते हैं? एक ही माता-पिता से पैदा हुई संतान को सिब्लिंग्स कहा जा सकता है। यह जरूरी नहीं है कि समान गोत्र में हुई शादियों का बुरा प्रभाव पड़ता है।

इस दौरान एक खाप नेता खड़े हो गये और उन्‍होंने इसका जमकर विरोध किया। वरिष्‍ठ खाप नेता कुलदीप सिंह मंच पर चढ़ गये और कहा कि अगर समान गोत्र में शादियों का कोई प्रभाव नहीं पड़ता तो किन्‍नर क्‍यों पैदा होते हैं? हमें आनुवांशिक बीमारियां क्यों होती है? सिंह ने दावा किया कि 90 फीसदी किन्नर उन समुदायों और धर्मो में पैदा होते हैं जो गोत्र सिस्टम में विश्वास नहीं करते हैं।

सिंह ने अल्पसंख्यक समुदायों का नाम लिया और कहा कि इनकी संख्या इसलिए कम हो रही है क्योंकि खून के रिश्तों में ही शादियां होती है। हमने अनौपचारिक सर्वे कराया था। जिसमें पाया गया कि इस तरह के समुदायों में समान गोत्र में शादी के साइड इफेक्ट देखे गए हैं। सबसे ज्यादा खिलाड़ी उन इलाकों से आते हैं जहां गोत्र सिस्टम में विश्वास किया जाता है।

English summary
Hijras (eunuchs) are born when couples from the same gotra get married. This shocking statement came from some angry khap leaders when a scientist tried to tell them that gotras and blood relation were two different things.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X