हिमाचल प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हिमाचल के इस शिक्षक की पीठ मोदी ने इसलिए थपथपाई, खिंचवाई अपने साथ तस्वीर भी

Google Oneindia News

शिमला। शिक्षक दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश से राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान के चयनित शिक्षक सुनील धीमान के प्रयासों की सराहना की। प्रधानमंत्री ने उनकी पीठ थपथपाते हुए उन्हें आगे बढ़ने को कहा है। गरीब व वंचित वर्ग के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए पीएम ने सभी शिक्षकों की हौसला अफजाई की। ऐसा पहली बार हुआ है कि हिमाचल प्रदेश का एकमात्र शिक्षक राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया। लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, 2017 के विजेताओं के साथ बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री जब सुनील से रूबरू हुये तो उनके बंडोल स्कूल के बारे में विस्तार से जाना और खुशी जताई कि बंडोल स्कूल शिक्षा का बेहतरीन महौल तैयार करने में कारगर भूमिका निभा रहा है।

स्कूलों में विकास करने का किया अनुरोध

स्कूलों में विकास करने का किया अनुरोध

प्रधानमंत्री ने बातचीत के दौरान पुरस्कार विजेताओं से समुदाय को एकजुट करने और उन्हें स्कूलों में सुव्यवस्थित विकास का एक अभिन्न अंग बनाने का अनुरोध किया। उन्होंने शिक्षकों से विशेषकर गरीब और ग्रामीण पृष्ठभूमि वाले विद्यार्थियों की अंतर्निहित प्रतिभा को निखारने की दिशा में काम करने का आह्वान भी किया।

पीएम मोदी ने प्रोत्साहित कर दी बधाइयां

पीएम मोदी ने प्रोत्साहित कर दी बधाइयां

प्रधानमंत्री ने देश में शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करने की दिशा में किए गए उल्लेखनीय प्रयासों के लिए पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने शिक्षा के प्रति समर्पण के साथ-साथ इसे जीवन मंत्र बनाने के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक आजीवन ज्ञान की धारा से जुड़े रहते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि शिक्षाविशारदों को गुरु एवं शिष्य की प्राचीन पावन परंपरा को फिर से स्थापित करने की दिशा में काम करना चाहिए, ताकि विद्यार्थीगण आजीवन अपने शिक्षकों को स्मरण करें। उन्होंने शिक्षकों को अपने स्कूलों एवं उसके आसपास के माहौल में डिजिटल बदलाव लाने के लिए भी प्रोत्साहित किया।

मंत्रालय ने नई योजना की दी जानकारी

मंत्रालय ने नई योजना की दी जानकारी

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस वर्ष राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए शिक्षकों के चयन से जुड़े दिशा-निर्देशों में संशोधन किए थे। नई योजना में स्व-मनोनयन की परिकल्पना की गई है और यह प्रमुख राष्ट्रीय पुरस्कारों में हालिया नवाचारों से प्रेरित है। यह योजना पारदर्शी एवं निष्पक्ष है और इसके तहत उत्कृष्टता एवं बेहतरीन प्रदर्शन को पुरस्कृत किया जाता है।

{document1}

Comments
English summary
When PM Modi appreciate sunil dhiman of himachal pradesh on teachers day
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X