हिमाचल प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मोदी के मेलानिया को दिए उपहार यूं ही नहीं हैं खास, ऐसे ही थोड़ी है चर्चा

पीएमओ इंडिया के ट्वीट सामने आते ही लोगों में हिमाचल के इन तोहफों के बारे में उत्सुकता पैदा हो गई थी।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात के दौरान मोदी की ओर से डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया को तोहफे दिए गए, जिसमें हिमाचल के भी खास उपहार शामल थे। हिमाचल प्रदेश के बोर में चर्चा अब पूरे विश्व में होने लगी है। भारतीय प्रधानमंत्री मोदी की ओर से दिए गए तोहफों में कांगड़ा चाय, कांगड़ा का शहद व हाथ से बुनी हिमाचली शाल सहित हिमाचल की हस्तकला का नमूना पारंपरिक चांदी का कंगन दिया गया।

लोग जानने को आतुर हैं कि मोदी की ओर से दिए गए उपहारों में आखिर क्या खास है

लोग जानने को आतुर हैं कि मोदी की ओर से दिए गए उपहारों में आखिर क्या खास है

इन उपहारों की खासियत को लेकर अब समूचे विश्व में जिज्ञासा हो रही है कि आखिर इनमें है क्या जो फर्स्ट लेडी ऑफ अमेरिका को भारतीय प्रधानमंत्री ने इस ऐतिहासिक मुलाकात के दौरान दिए। प्रधानमंत्री कार्यालय के ऑफीशियल ट्विटर हैंडल पर इस बात का प्रमाण मौजूद है। पीएमओ इंडिया के ट्वीट सामने आते ही लोगों में हिमाचल के इन तोहफों के बारे में उत्सुकता पैदा हो गई थी। लोग जानने को आतुर हैं कि मोदी की ओर से दिए गए उपहारों में आखिर क्या खास है।

दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के दौरान दिए जाने वाले तोहफों का चयन यूं ही नहीं हो गया। इनके बारे में पीएम मोदी बखूबी वाकिफ थे। नरेंद्र मोदी 90 के दशक में हिमाचल भाजपा के प्रभारी रहे हैं। उन्होंने हिमाचल के चप्पे-चप्पे का भ्रमण किया है। नरेंद्र मोदी विभिन्न मंचों पर अपने हिमाचल प्रेम का जिक्र करते रहते हैं। पिछले दिनों शिमला के रिट्ज मैदान में आयोजित रैली में भी उन्होंने हिमाचल के प्रति लगाव के किस्से बयान किए थे। बताया जा रहा है कि मोदी ने इन उत्पादों को ले जाने के लिए खुद पसंद किया था। अगर इन उपहारों की खूबियों के बोर में बात की जाए तो ये अपने आप में खास ही है।

अमेरिकी दोस्त को दी इसकी बेहतरीन खुशबू

अमेरिकी दोस्त को दी इसकी बेहतरीन खुशबू

कांगड़ा चाय ब्रिटिश हुकूमत की देन है। 18वीं सदी में ब्रिटिश शासकों ने कांगड़ा घाटी की जलवायु को चाय के लिए उपयुक्त पाया और यहां धौलाधार रेंज में पालमपुर से लेकर धर्मशाला तक इसका उत्पादन किया गया। कांगड़ा चाय पूरी दुनिया में अपने जायके व गुणों के कारण विख्यात है। ये दो तरह की होती है-आर्थोडॉक्स व ग्रीन टी। सबसे बड़ा गुण ये है कि कांगड़ा चाय में एंटी ऑक्सीडेंट पर्याप्त होते हैं। ये सेहत के लिए गुणकारी है। विदेशों में इसे पसंद किया जाता है।

कांगड़ा के शहद में हैं ये खूबियां

कांगड़ा के शहद में हैं ये खूबियां

कांगड़ा का शहद पूरी तरह से ऑर्गेनिक शहद है। कुछ दशक पहले कांगड़ा जिला के ओपी शर्मा ने ऑर्गेनिक शहद पर काम शुरू किया था। इसमें किसी तरह का कोई कैमिकल नहीं डाला जाता। पारंपरिक तरीके से मधुमक्खियों से शहद इकट्ठा किया जाता है। इसे एपिकल्चर कहते हैं। कांगड़ा शहद को शुद्धता के नए शिखर पर पहुंचाने में सीएसआईआर के तहत इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन बायोरिसोर्सिज टैक्नोलॉजी पालमपुर का उल्लेखनीय योगदान रहा है।

चांदी का कंगन भेंट करने के पीछे है ये वजह

चांदी का कंगन भेंट करने के पीछे है ये वजह

इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने मेलानिया को हिमाचली हस्तकला का बेजोड़ नमूना, चांदी का कंगन भी भेंट किया। साथ ही हिमाचल की पारंपरिक शॉल भी दी। हिमाचल भाजपा के नेताओं ने भी मोदी द्वारा फर्स्ट लेडी ऑफ अमेरिका को दिए गए तोहफों का जिक्र किया है। भाजपा नेताओं का कहना है कि ये पीएम मोदी का हिमाचल के प्रति लगाव दिखाता है। पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के हिमाचल प्रेम के कारण ही अमेरिका सहित पूरे विश्व में इस पहाड़ी प्रदेश का नाम हुआ है।

Comments
English summary
What kind of gift did Modi give Melania that discussed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X