हिमाचल प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हिमाचल प्रदेश: वतन वापसी के लिए आंदोलन करने वाले 'तिब्बती' इस बार मतदान कर रचेंगे इतिहास

यहां ये दिलचस्प होगा कि जो लोग मतदान करेंगे, उससे उनका भारत में मिला शरणार्थी दर्जा खत्म हो सकता है, ऐसा कानूनी प्रावधान है। हालांकि तिब्बती भारत से मांग कर रहे हैं कि मतदान करने वालों से शरणार्थी पहचान ना छीना जाए।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

शिमला। यूं तो तिब्बती भारत में रहकर अपने वतन वापिसी के लिए आंदोलन चलाते रहे हैं लेकिन इस बार वो हिमाचल प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनावों के मतदान में शामिल होकर नया इतिहास रचेंगे। दरअसल हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर देश में एक हजार तिब्बतियों ने चुनाव आयोग के समक्ष खुद को पंजीकृत करवाया है। इनमें से बहुत सारे तिब्बतियों ने तिब्बत की आजादी पर प्रभाव पड़ने के डर से इस पंजीकरण को छोड़ दिया है। यहां ये दिलचस्प होगा कि जो लोग मतदान करेंगे, उससे उनका भारत में मिला शरणार्थी दर्जा खत्म हो सकता है, ऐसा कानूनी प्रावधान है। हालांकि तिब्बती भारत से मांग कर रहे हैं कि मतदान करने वालों से शरणार्थी पहचान ना छीना जाए।

Tibetan will create history by voting in Himachal Pradesh this time

तिब्बतियन सेटलमेंट अफसर से मिली जानकारी के मुताबिक धर्मशाला के पास मैकलोडगंज में तिब्बत की निर्वासित सरकार के गैंगचैन डिवीजन, वीर तिब्बतियन और डेज डिवीजन जो बैजनाथ के बीड़ बिलिंग क्षेत्र में आता है, अधिकतर मतदाताओं को आगामी चुनाव के चलते पंजीकृत किया गया है। सूत्रों के मुताबिक निर्वासित तिब्बतियों की क्षेत्र में 22,000 के लगभग तादाद है जो कि कर्नाटक के बाद देश की सबसे ज्यादा संख्या है। इस बारे में दलीप बोद्ध ने बताया कि बैजनाथ के पास डेज डिविजन के विलेज तक पहुंचने में पूरी पहाड़ी चढ़ने के लिए दो घंटों का समय लगता है। इस गांव में 6-7 घरों के लिए हर चुनाव में बूथ स्थापित किया जाता है।

बोद्ध कहते हैं जिन लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है और हॉर्ट पसेंट हैं, वे इस मार्ग से ऊपर नहीं चढ़ सकते क्योंकि ये यात्रा उनके लिए खतरनाक हो सकती है। इस बारे में चुनाव अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत ने बताया कि सात नंवबर को पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। हालांकि आठ नवंबर तक मौसम साफ रहने का अनुमान है, लेकिन पहाड़ी इलाके में मौसम अचानक बदल जाता है। हम चुनाव खत्म होने तक आसमान साफ रहने की प्रार्थना कर रहे हैं।

<strong>Read more: पैराडाइज पेपर्स में शामिल हैं बिहार वाले सांसद, 250 रुपए से बना लिए 5000 करोड़</strong>Read more: पैराडाइज पेपर्स में शामिल हैं बिहार वाले सांसद, 250 रुपए से बना लिए 5000 करोड़

Comments
English summary
Tibetan will create history by voting in Himachal Pradesh this time
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X