हिमाचल प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सीएम जय राम ने की 3 प्रतिशत महंगाई भत्ते की घोषणा, सचिवालय कर्मचारियों ने जताया आभार

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

शिमला। एक्शन मोड में आये प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज सचिवालय कर्मचारियों को तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की घोषणा की। जय राम ठाकुर ने सचिवालय परिसर में सचिवालय के सभी पांच कर्मचारी संगठनों को संबोधित करते हुए राज्य सरकार के कर्मचारियों को पहली जुलाई, 2017 से तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता प्रदान करने की घोषणा की। महंगाई भत्ता जनवरी, 2018 के वेतन के साथ नकद प्रदान किया जाएगा जो पहली फरवरी को देय होगा। उन्होंने कहा कि तीन प्रतिशत मंहगाई भत्ता राज्य सरकार के पेंशनरों को भी प्रदान किया जाएगा।

180 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय बोझ

180 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय बोझ

सरकार के ताजा फैसले से सालाना लगभग 180 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों के कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है और राज्य सरकार कर्मचारियों के कल्याण के प्रति वचनबद्ध हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारियों को निष्ठापूर्वक व समर्पण की भावना से कार्य करना चाहिए और सरकारी नौकरी को दूसरे दर्जे के तौर पर नहीं समझना चाहिए। उन्होंने कहा यद्यपि सरकार के सरकारी क्षेत्र में नौकरियां उपलब्ध करवाने के प्रयास रहते हैं लेकिन ‘मेरा यह मानना है कि हमें सरकारी नौकरियों पर ही निर्भर रहने की मानसिकता को बदलना होगा।' उन्होंने कहा कि लोगों के कल्याण तथा समाज की भलाई के लिये पर्याप्त समय प्रदान करने के लिये हमें सरकारी सेवा के लिये निर्धारित समय-सीमा से बाहर भी कार्य करना चाहिए।

'कर्मचारियों के साथ रहेंगे सौहार्दपूर्ण संबंध'

'कर्मचारियों के साथ रहेंगे सौहार्दपूर्ण संबंध'

मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारियों के साथ हमारे हमेशा ही सौहार्दपूर्ण सम्बन्ध रहे है और ‘मेरा मानना है कि यह परम्परा भविष्य में इसी तरह जारी रहेगी'। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के लाभ के लिए सरकार का हमेशा ही सहयोगात्मक रवैया रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीखने की उम्र नहीं होती और व्यक्ति को जीवन के प्रत्येक स्तर पर सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘मैं सुझावों का हमेशा ही सम्मान करता हूं और मेरा मानना है कि एक आम आदमी द्वारा दिया गया सुझाव भी जीवन के लिए फलदायी हो सकता है और जीवन में बदलाव का एक माध्यम बन सकता है।'

सचिवालय कर्मियों को तोहफा

सचिवालय कर्मियों को तोहफा

इससे पूर्व, हि.प्र. सचिवालय सेवाएं संघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा, महा- सचिव कमल कृष्ण शर्मा, हि.प्र. सचिवालय राजपत्रित अधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन जस्सल, हि.प्र. सचिवालय निजी सचिव/निजी सहायक संघ के अध्यक्ष श्री राजेश भारद्वाज, हि.प्र. सचिवालय चालक संघ के महासचिव श्री महेन्द्र शर्मा, हि.प्र. सचिवालय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सघं के अध्यक्ष टेकराम शर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता जारी करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। मंत्रिमण्डल के सदस्यों में श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर, श्री सुरेश भारद्वाज, श्री अनिल शर्मा, श्री वीरेन्द्र कंवर, श्री रामलाल मारकण्डा, विधायकगण, मुख्य सचिव श्री वी.सी.फारका, अतिरिक्त मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री) सुश्री मनीषा नन्दा, प्रधान सचिव तथा राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

<strong>Read Also: कुत्ते ने किया डेढ़ साल की बच्ची पर जानलेवा हमला, आंख निकल आई बाहर</strong>Read Also: कुत्ते ने किया डेढ़ साल की बच्ची पर जानलेवा हमला, आंख निकल आई बाहर

Comments
English summary
Three percent dearness allowance announced by CM Jai Ram Thakur in Himachal Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X