हिमाचल प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सैफ की बेटी संग डेब्यू करने का इरादा छोड़ जूनियर देओल अब बढ़े और आगे

'पल-पल दिल के पास' के अभिनेता कर्ण देओल और सहर लांबा पर कई दृश्य फिल्माए गए हैं। कर्ण गाइड की भूमिका में नजर आ रहे हैं और सहर ट्रैकर बनकर स्पीति की वादियों में घूम रही है।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

शिमला। इन दिनों हिमाचल प्रदेश का लाहौल स्पीति एक्शन, कट और ओके की आवाज से गूंज उठा है। जिससे स्थानीय लोगों में भी अपने चहेते सिने स्टार को देखने के लिए काफी उत्साह देखा जा रहा है। चीन सीमा से सटे कई प्राचीन ऐतिहासिक स्थलों पर इन दिनों शूटिंग चल रही है। चीन सीमा से सटे इस शीत मरूस्थल में इन दिनों यहां जाने-माने सिने स्टार सनी देओल अपने बेटे कर्ण देओल की फिल्म 'पल पल दिल के पास' की शूटिंग के लिए डेरा डाले हैं। ये फिल्म यहां स्पीति घाटी में फिल्माई जा रही है। आम तौर पर मनाली की वादियों में ज्यादातर हिन्दी फिल्मों की शूटिंग होती रही है। लेकिन इस फिल्म के लिए स्पीति घाटी को चुना गया है।

बर्फ पर बेटा कर पाए काम, पापा ने डाला डेरा

बर्फ पर बेटा कर पाए काम, पापा ने डाला डेरा

वनस्पति विहीन क्षेत्र स्पीति घाटी का नजारा बदला-बदला सा नजर आ रहा है। आम तौर पर यहां आने से लोग कतराते हैं। स्थानीय लोग भी बाहरी दुनिया से बर्फबारी की वजह से कटे रहते हैं। बताया जा रहा है कि कर्ण देओल की आने वाली फिल्म 'पल-पल दिल के पास' की शूटिंग का शुभारंभ मई में मनाली से ही हुआ था। स्पीति क्षेत्र के कई स्थानों को चिन्हित कर शूटिंग की जा रही है। जिससे बड़ी तादाद में स्थानीय लोग भी यहां रोजाना शूटिंग देखने के लिए उमड़ रहे हैं।

Recommended Video

Sunny Deol REVEALS plan of launching his SON Karan Deol; Watch Video | FilmiBeat
सैफ की बेटी का इंतजार छोड़ आगे बढ़े कर्ण

सैफ की बेटी का इंतजार छोड़ आगे बढ़े कर्ण

'पल-पल दिल के पास' के अभिनेता कर्ण देओल और सहर लांबा पर कई दृश्य फिल्माए गए हैं। कर्ण गाइड की भूमिका में नजर आ रहे हैं और सहर ट्रैकर बनकर स्पीति की वादियों में घूम रही है। स्पीति घाटी में ट्रैकिंग के ज्यादा से ज्यादा दृश्य लिए जा रहे हैं। स्पीति के कीह गोंपा सहित लांगचा, रांगरिक, किब्बर और कोमिक गांव में शूटिंग की गई। यहां सन्नी देओल ने शूटिंग से कुछ पल निकाल कर स्पीति के प्रशंसकों संग खुशियां बांटीं। ग्रामीणों का प्यार देखकर सन्नी भावुक हो गए। उन्होंने ग्रामीण प्रशंसकों संग मिलकर गदर फिल्म का गाना इक मोड़ आया मैं उत्थे दिल छोड़ आया गाया। प्रशंसकों की डिमांड पर सनी देओल ने अपना 'ढ़ाई किलो का हाथ' वाला डायलॉग भी उन्हें सुनाया।

'पल-पल दिल के पास'

'पल-पल दिल के पास'

'पल-पल दिल के पास' फिल्म यूनिट के को-आर्डीनेटर अनिल कायस्था ने बताया कि इन दिनों फिल्म की शूटिंग स्पीति घाटी में चल रही है। उन्होंने बताया कि स्पीति के अनेक ऐतिहासिक स्थानों सहित चंद्रताल झील किनारे भी शूटिंग के दृश्य फिल्माए गए हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म की 40 प्रतिशत शूटिंग पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि बहुत सी फिल्म यूनिट बर्फबारी का इंतजार कर रही हैं। पहाड़ों में बर्फबारी होते ही बड़ी फिल्म यूनिटें मनाली और कुल्लू की वादियों में दस्तक देंगी।

<strong>Read more: भगवान गणेश बने BA के परीक्षार्थी, यूनिवर्सिटी का देखिए कारनामा</strong>Read more: भगवान गणेश बने BA के परीक्षार्थी, यूनिवर्सिटी का देखिए कारनामा

Comments
English summary
Sunny Deol son Karan start Shooting in Himachal Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X