हिमाचल प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

74 पर्सेंट लाने के बावजूद पिता ने बेटी को चप्पलों से पीटा, बोला-कम नंबर आए हैं

Google Oneindia News

शिमला। सीबीएसई की परीक्षा में हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सुंदरनगर की एक छात्रा दसवीं की परीक्षा में 74 प्रतिशत अंक लेकर उर्तीण हुई तो उसे स्कूल लेकर अपने गांव तक खूब वाहवाही मिली। लेकिन इस पर उसे अपने ही घर में जिल्लत व मारपीट का शिकार होना पड़ा। इस होनहार बालिका का अपना पिता ही हैवान बन गया व शराब के नशे में चूर होकर छात्रा की बेरहमी से निर्मम पिटाई कर दी। शराबी पिता ने होनहार बालिका की सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि यह अंक उसकी नजरों में कम थे। जबकि हैरानी यह जानकर हुई कि यही शराबी पिता अपनी इस होनहार बालिका को कई दिनों तक स्कूल नहीं जाने देता था। इस दर्दभरी दास्तां के साथ दोनों मां-बेटी बुधवार को बेटियां फाउंडेशन के माध्यम से डीएसपी हैडक्वार्टर मंडी हितेश लखनपाल से मिलीं और उनके साथ हो रही आपबीती बताई।

shimla father beaten his daughter due to getting 74 percent only

पीड़ित बालिका ने बताया कि 30 मई को जब सीबीएसई का परिणाम आया तो उसमें उसने 74 प्रतिशत अंक हासिल किए। शाम को जब शराबी पिता घर पहुंचा तो इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। अगले दिन शराब पीकर 74 प्रतिशत अंकों को कम बताते हुए बेटी की चप्पलों, लोहे की रॉड और बेलन से पिटाई कर डाली। पत्नी ने जब बीच बचाव किया तो उसे भी पीट डाला। दोनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी।

shimla father beaten his daughter due to getting 74 percent only

बीएसएल थाना सुंदरनगर के पुलिसकर्मियों ने मौके पर आकर शराबी को समझाया और वापस चले गए। इसके बाद शराबी ने फिर से पत्नी और बेटी को मारना शुरू कर दिया और रात को उन्हें घर से बाहर निकाल दिया। बालिका ने बताया कि उन्होंने रात स्कूल के प्रांगण में खुले आसमान के नीचे बिताई और अगले दिन अपनी नानी के घर चले गए। अब यह दोनों वहीं पर रह रहे हैं। पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पति आए दिन परिवार के साथ शराब पीकर मारपीट करता रहता है और यह सिलसिला बीते कई वर्षों से जारी है।

कई बार पति की यह करतूत कोर्ट की चौखट तक पहुंच चुकी है लेकिन हर बार समझौता करवाकर वापस घर भेज दिया जाता है। पीड़ित महिला के अनुसार समझौतों के बाद उसके शराबी पति का हौसला और भी बढ़ जाता है क्योंकि उसे पता है कि वो परिवार के साथ कुछ भी कर ले मामला समझौते से ही निपटेगा। बेटियां फाउंडेशन के ध्यान में जब यह मामला आया तो उन्होंने इन मां-बेटी का साथ देने का निर्णय लिया है।

फाउंडेशन की अध्यक्षा सीमा सांख्यान ने बताया कि जब तक इस परिवार को न्याय नहीं मिलेगा फाउंडेशन उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी। वहीं इस मामले पर डीएसपी हैडक्वार्टर हितेश लखनपाल ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने बीएसएल थाना प्रभारी सुंदरनगर को मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज करके आगामी कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें- 11 साल की बच्ची से 80 साल के पुजारी ने मंदिर में की रेप की कोशिश

Comments
English summary
shimla father beaten his daughter due to getting 74 percent only
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X