हिमाचल प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अब हिमाचल प्रदेश में सामने आया '6 हजार करोड़' का घोटाला

Google Oneindia News

शिमला। एक ओर हीरे के बड़े कारोबारी नीरव मोदी और रोटोमैक कंपनी के भारी भरकम लोन डिफॉल्ट से जहां देश अभी तक उबर नहीं पाया है वहीं हिमाचल प्रदेश में एक इससे भी बड़ा घोटाला सामने आया है। यहां स्थित इंडियन टैक्नोमैक लिमिटेड ने भी करीब छह हजार करोड़ का घोटाला किया है। हैरानी की बात है कि कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश कुमार शर्मा करोड़ों की धोखाधड़ी कर विदेश भाग चुका है।

सिरमौर के पांवटा साहिब में स्थित है कंपनी

सिरमौर के पांवटा साहिब में स्थित है कंपनी

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में स्थित इस गुमनाम कंपनी ने कई बैंकों को छह हजार करोड़ की चपत कब लगाई, इसकी किसी को जानकारी नहीं हो सकी। जब कंपनी के कर्ताधर्ताओं की तालाश हुई तो पता चला कि वे विदेश भाग गए हैं। अब राज्य सरकार ने सारे मामले की जांच प्रर्वत्तन निदेशालय से कराने का फैसला लिया है। इस कंपनी को विलफुल डिफाल्टर भी घोषित किया जा रहा है।

नहीं दिया 2100 करोड़ सेल्स टैक्स, ना बैंकों की करोड़ों की देनदारी

नहीं दिया 2100 करोड़ सेल्स टैक्स, ना बैंकों की करोड़ों की देनदारी

बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश में काम कर रही इंडियन टैक्नोमैक लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश कुमार ने प्रदेश में सेल्स टैक्स में ही 2100 करोड़ की धोखाधड़ी की। वहीं इस कंपनी की विभिन्न बैंकों की देनदारी 2300 करोड़ है। यही नहीं इस कंपनी ने अपने कर्मियों के पीएफ की देनदारी भी नहीं दी है और न ही प्रदेश सरकार को बिजली बिल की अदायगी अभी तक की है। देनदारी भी लाखों रूपये बनती है। अब बोर्ड भी कंपनी के एमडी की तालाश में जुटी है।

कंपनी के चार और निदेशक भूमिगत

कंपनी के चार और निदेशक भूमिगत

यह कंपनी हिमाचल प्रदेश में रजिट्रार ऑफ कंपनीज में रजिस्टर्ड है। इस समय इसे लिक्विडेशन में रखा गया है। कंपनी में राकेश कुमार के अलावा चार ओर निदेशक हैं वह भी भूमिगत हैं। हैरानी की बात है कि 2014 में ही कंपनी ने अपना ऑपरेशन बंद कर दिया था। लेकिन न तो सरकारी अमले ने इस ओर ध्यान दिया, न ही बैंकों ने। 2016 में कंपनी की इस धोखाधड़ी का पता तब चला,जब राज्य सरकार को आबाकारी एंव कराधान विभाग ने तीन सालों में 2100 करोड़ के रिवेन्यू घाटे के बारे में अपनी रिर्पोट भेजी। उसके बाद आनन में कार्रवाई आगे बढ़ी लेकिन अब जाकर कंपनी का मूल्यांकन किया गया तो मात्र 150 करोड़ रूपये की संपत्ति ही हाथ लगी है। अब सवाल उठ रहा है कि करोड़ों की वसूली कैसे होगी।

गर्लफ्रेंड से मिलने गए ब्वॉयफ्रेंड और उसके दोस्तों को नंगाकर के पीटा, VIDEO वायरलगर्लफ्रेंड से मिलने गए ब्वॉयफ्रेंड और उसके दोस्तों को नंगाकर के पीटा, VIDEO वायरल

Comments
English summary
shimla 6000 crore fraud by Indian technomec company chairman ran abroad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X