हिमाचल प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'अगर मैं अध्यक्ष होता तो नारेबाजी करने वाले BJP कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर कर देता': शांता कुमार

धूमल समर्थक भाजपा कार्यकर्ताओं के व्यवहार से नाराज शांता कुमार ने कहा कि अगर मैं अध्यक्ष होता तो इन सबको पार्टी से बाहर कर देता।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

शिमला। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सांसद शांता कुमार ने आज भाजपा कार्यकताओं की ओर की जा रही नारेबाजी पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए इसे पूरी तरह गलत करार दिया। धूमल समर्थक भाजपा कार्यकर्ताओं के व्यवहार से नाराज शांता कुमार ने कहा कि अगर मैं अध्यक्ष होता तो नारेबाजी करने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा देता। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को लेकर जनता ने फैसला दिया है। जनता का रुझान किसकी तरफ है ये सबको पता है। इस मामले में जोर आजमाइश की कोई गुजांइश नहीं है। उन्होंने पर्यवेक्षकों के साथ बैठक के बारे में कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर अपनी राय दे दी है, अब जो भी फैसला होगा वो केंद्रीय हाइकमान तय करेगा। उन्होंने कहा कि नए मुख्यमंत्री के चुनाव से पहले पार्टी में कई ऐसे नए नेता हैं जो ये जिम्मेदारी बखूबी संभाल सकते हैं। मौजूदा परिस्थितियों में सबसे उपयुक्त नेता को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए। ये जरूरी नहीं है कि पुराने नेता को ही मुख्यमंत्री बनाया जाए। पार्टी में कई ऐसे नए नेता हैं जो ये जिम्मेदारी बखूबी संभाल सकते हैं।

Shanta Kumar statement against BJP workers to Expelled all of them in Shimla, Himachal Pradesh

हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि हाईकमान इस बारे में सबकी राय लेकर उपयुक्त फैसला करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की है, इससे कार्यकर्ता उत्साहित हैं। प्रदेश में विकास को आने वाले समय में नई गति प्राप्त होगी। अब तक प्रदेश में विकास भाजपा की देन है, जबकि कांग्रेस ने प्रदेश को जमकर लूटा है। शांता कुमार ने कहा कि भाजपा प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त शासन जनता को देगी और केंद्र में मोदी सरकार व प्रदेश में भाजपा सरकार हिमाचल में विकास की नई गाथा लिखेगी।

Shanta Kumar statement against BJP workers to Expelled all of them in Shimla, Himachal Pradesh

उल्लेखनीय है कि चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत तो मिल गया लेकिन पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री के लिए पेश किए गए प्रेम कुमार धूमल चुनाव हार गए हैं। 73 वर्षीय धूमल 2 बार मुख्यमंत्री रह सके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वो मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं क्योंकि उनके कई वफादार नवनिर्वाचित विधायक उनके लिए अपनी सीटें छोड़ने को तैयार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और 52 वर्षीय विधायक जयराम ठाकुर शीर्ष पद की दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं।

Shanta Kumar statement against BJP workers to Expelled all of them in Shimla, Himachal Pradesh

सूत्रों के अनुसार हिमाचल प्रदेश के चुनाव परिणाम आने के बाद पार्टी नेतृत्व ने जयराम ठाकुर को बुलाकर उनसे अलग से चर्चा की है, जिससे उनके मुख्यमंत्री बनने की अटकलों को बल मिला है। ग्रमीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के 2 सदस्यीय पर्यवेक्षक दल की देखरेख में आज नवनिर्वाचित 44 विधायकों की बैठक होगी, जिसमें विधायक दल के नए नेता का चुनाव होना है।

<strong>Read more: आंदोलनकारी बनीं 6800 एएनएम कर्मियों की जाएगी नौकरी अगर ना हुईं शांत!</strong>Read more: आंदोलनकारी बनीं 6800 एएनएम कर्मियों की जाएगी नौकरी अगर ना हुईं शांत!

Comments
English summary
Shanta Kumar statement against BJP workers to Expelled all of them in Shimla, Himachal Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X