हिमाचल प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Pharmaceuticals के बड़े उत्पादक हिमाचल प्रदेश की बनी 6 दवाइयों के सैंपल फेल, बाजार से ली जाएंगी वापस

इन कंपनियों को अब इन दवाइयों को देशभर के बाजारों से वापस मंगवाना होगा और आपको भी दवा खरीदते समय थोड़ा सतर्क होना पड़ेगा।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

शिमला। हिमाचल के सोलन में बद्दी बड़े पैमाने पर जीवन रक्षक दवाओं का उत्पादन करता है लेकिन यहां बन रही दवाएं अब स्वास्थ्य मानकों पर खरा नहीं उतर रही हैं। जिससे दवा उत्पादन में हो रहे इस घालमेल से प्रदेश को खासी बदनामी मिल रही है। अब मिलावटी दवाओं को बाजार से वापस मंगाने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं। केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन सीडीएससीओ ने हिमाचल में बन रही दिल की बीमारी, एंटी बायोटिक, कब्ज, हड्डियों और गैस्टिक की दवाओं को सही नहीं पाया है। चेतावनी दी है कि इन दवाओं का प्रयोग ना किया जाए। दरअसल संगठन के पास इन दवाइयों में 6 सैंपल आए थे, जो फेल हो गए हैं। जिन दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, उनका उत्पादन प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में हो रहा है। जिससे प्रदेश की छवि को एक बार फिर धक्का लगा है।

6 नमूने फेल होने के बाद कई दवाइयां होंगी वापस

6 नमूने फेल होने के बाद कई दवाइयां होंगी वापस

बताया जा रहा है कि केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन, सीडीएससीओ ने देशभर में इसी माह ड्रग अलर्ट जारी किया है। देशभर में 37 दवाइयों के सैंपल फेल हुए हैं। इनमें से 6 दवाइयां हिमाचल में बनी हैं। सीडीएससीओ ने इन दवाइयों की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा कर दिया है। इन कंपनियों को अब इन दवाइयों को देशभर के बाजारों से वापस मंगवाना होगा। प्रदेश में जिन दवाइयों के सैंपल फेल हुए हैं। उनमें से ज्यादातर दवाइयां दिल की बीमारी, एंटी बायोटिक, कब्ज, हड्डियों और गैस्टिक इत्यादि की हैं। आम आदमी इन दवाइयों को अक्सर इस्तेमाल करता है।

दवाइयों में बड़ा उत्पादक है हिमाचल राज्य

दवाइयों में बड़ा उत्पादक है हिमाचल राज्य

गौरतलब है कि सीडीएससीओ द्वारा देश में हर महीने ड्रग अलर्ट जारी किया जाता है। सीडीएससीओ द्वारा पिछले 8 महीने में जारी किए ड्रग अलर्ट के अनुसार देशभर में करीब 251 दवाइयों के सैंपल फेल हुए। इनमें से 80 दवाइयों का उत्पादन हिमाचल में हुआ है या यूं कहें कि देश में जिन दवाइयों के सैंपल फेल हो रहे हैं, उनमें हर तीसरी दवा हिमाचल की है। सीडीएससीओ द्वारा देश में हर महीने ड्रग अलर्ट जारी किया जाता है। पिछले 8 महीने से हर महीने औसतन 7 दवाइयों के सैंपल फेल हो रहे हैं।

इन कंपनियों की ये दवाइयां होंगी वापस

इन कंपनियों की ये दवाइयां होंगी वापस

जानकारी के मुताबिक मैसर्ज आईओन हैल्थ केयर बद्दी की डूलैक्श का बैच नंबर टी. 7060302, मैसर्ज हनूकैम मानपुरा बद्दी की अजीथ्रोमयसिन ओरल सस्पैंशन का बैच नंबर एल. 1624702, मैसर्ज अलाइंस बायोटैक काठा बद्दी की पैंटोप्रेजोल का बैच नंबर ए.डी.जी. 135, मैसर्ज ओ.ए.सिस. फार्मा लोदीमाजरा नालागढ़ की कैलसिट्स का बैच नंबर आई.ओ.एल. 161004, मैसर्ज अल्ट्राटैक फार्मास्यूटिकल टिपरा बरोटीवाला की डोटोव 80 का बैच नंबर यू.एल.टी. 10271 व यूनिसन फार्मास्यूटिकल झाड़माजरी बद्दी की मैटोप्रोलोल के बैच नंबर यू.एम.एक्स.टी.-09 के सैंपल फेल हो गए हैं। ये दवाए अब बाजर से वापस मंगाई जाएगी।

Read more: Exclusive VIDEO: सत्ता की ऐंठ में जमीन की खातिर महिलाओं पर लठ बरसाते दरिंदेRead more: Exclusive VIDEO: सत्ता की ऐंठ में जमीन की खातिर महिलाओं पर लठ बरसाते दरिंदे

Comments
English summary
Samples failed of 6 pharmaceuticals medicines made from Baddi, Himachal Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X