हिमाचल प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सचिन तेंदुलकर धर्मशाला पहुंचे, क्रिकेट म्यूजियम का करेंगे शिलान्यास

Google Oneindia News

शिमला। क्रिकेट के भगवान और महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर अपने धर्मशाला प्रवास के दौरान दो मई को धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसियशन की ओर से बनने वाले क्रिकेट म्यूजियम का शिलान्यास करेंगे। इसके लिये तैयारियां जोरों पर हैं। कार्यक्रम में शिरकत करने के लिये खुद सचिन तेंदुलकर धर्मशाला पहुंच चुके हैं। भाजपा सांसद एवं एचपीसीए के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के बुलावे पर सचिन तेंदुलकर यहां पहुंचे हैं। मंगलवार दोपहर बाद सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि के साथ कांगड़ा एयरपोर्ट पर उतरे। यहां उनका एचसीए के पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। उसके बाद सचिन सीधे धर्मशाला रवाना हो गये। उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर पहले ही धर्मशाला में हैं।

Sachin Tendulkar in Dharmshala will inaugurate cricket museum

दो दिन रुकेंगे घर्मशाला
एचपीसीए के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम को दुनिया के खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियमों में से एक माना जाता है। लिहाजा अब यहां क्रिकेट के मक्का कहने जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान की तरह क्रिकेट संग्रहालय बनने जा रहा है। इस क्रिकेट संग्रहालय की नींव क्रिकेट के भगवान और महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर दो मई से तीन मई तक धर्मशाला में रुकेंगे। इस दौरान वह हिमाचल प्रदेश क्रिक्रेट एसोशिएसन की अकादमी में खिलाडिय़ों को टिप्स भी देंगे।

Sachin Tendulkar in Dharmshala will inaugurate cricket museum

रखे जायेंगे स्टैच्यू
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में सचिन तेंदुलकर का स्टैच्यू लगाया जाएगा। इनके अलावा, यहां भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज आलराउंडर कपिल देव, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले जैसे नामी खिलाड़ियों के स्टैच्यू रखे जाएंगे। साथ ही संग्रहालय में भारतीय क्रिकेट का इतिहास और अन्य सामान भी रखा जाएगा। एचपीसीए प्रवक्ता संजय शर्मा ने कहा कि सचिन तेंदुलकर 1 मई को धर्मशाला पहुंचेंगे और उनका तीन मई तक यहीं रुकने का प्लान है। दो मई को सचिन संग्रहालय की नींव रखेंगे। साथ ही खिलाड़ियों को टिप्स देंगे।

दलाईलामा से मिलेंगे सचिन
जानकारी के अनुसार, यहां पर भारतीय टीम की जीती ट्रॉफियों की डमी भी प्रदर्शित की जाएंगी। इसके अलावा भारतीय टीम की अब तक की जर्सियां, बैट, बॉल सहित क्रिकेट की अन्य सामग्री को प्रदर्शित किया जाएगा। एक से तीन मई तक धर्मशाला आने पर सचिन तेंदुलकर बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा से मिलेंगे। बताया जा रहा है कि परिवार समेत सचिन तेंदुलकर धर्मगुरु दलाई लामा से मिलेंगे। 3 मई को मैकलोडगंज में वह धर्मगुरु से विशेष मुलाकात करेंगे। बीते समय में भी कई बार सचिन दलाईलामा से मिलना चाहते थे, लेकिन इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि उनकी यह मन्नत पूरी होगी।

Comments
English summary
Sachin Tendulkar in Dharmshala will inaugurate cricket museum
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X