हिमाचल प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हिमाचल के हिमालय में ध्यान करने पहुंचे रजनीकांत बोले, यहां राजनीति नहीं!

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

शिमला। तमिलनाडु में अपनी राजनैतिक पारी शुरू करने से पहले हिमालय यात्रा पर निकले जाने माने सिने स्टार रजनीकांत हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के पास अपने अध्यात्मिक गुरु की शरण में पहुंच गये हैं। शनिवार रात से उन्होंने अपने गुरु के आश्रम में डेरा डाला है। रजनीकांत को देखने के लिये बड़ी तादाद में प्रशसंक आश्रम के बाहर जमा हो रहे हैं।

अमर ज्योति आश्रम में रुके हैं रजनीकांत

अमर ज्योति आश्रम में रुके हैं रजनीकांत

सुपरस्टार रजनीकांत इस समय पाजमपुर के पास कंडबाड़ी में अमर ज्योति आश्रम में रुके हैं। बताया जा रहा है कि उनका करीब 15 दिन तक यहां रुकने का कार्यक्रम है। इस दौरान वह यहां अपने गुरु महावतपुर अमर ज्योति जी महाराज के आश्रम में ध्यान व योग की साधना कर अध्यात्म का ज्ञान प्राप्त करेंगे। यहां पहुंचते ही रजनीकांत ने सबसे पहले अमर ज्योति महाराज व पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के साथ प्रसिद्ध बैजनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना तथा रुद्राभिषेक किया। इसके बाद महाकाल मंदिर में जा कर पूजा अर्चना की।

'राजनीति पर टिप्पणी नहीं करूंगा'

'राजनीति पर टिप्पणी नहीं करूंगा'

रजनीकांत ने कहा कि भाग्यशाली हैं वो हिमाचलवासी जो देश के सबसे शांतिप्रिय देवभूमि हिमाचल में वास करते हैं, जिनके कण-कण में देवी-देवताओं का निवास है। तमिलनाडु की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर पूछने पर उन्होंने मुस्करा कर कहा कि मैं अपनी इस निजी यात्रा में राजनीति पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।

धौलाधार की तलहटी में ध्यान लगाएंगे

धौलाधार की तलहटी में ध्यान लगाएंगे

फिल्मों के बारे पूछने पर रजनीकांत ने कहा कि वह फिल्मी दुनिया से पहले की भांति जुड़े हुए हैं, जल्द ही उनकी फिल्म रोबोट-2 रिलीज होने जा रही है। इसके बाद रजनी कांत अपने गंतव्य कंडबाड़ी (पालमपुर) के अमर ज्योति आश्रम के लिए रवाना हो गए। दक्षिण के सुपर स्टार रजनीकांत धौलाधार की तलहटी में ध्यान लगाएंगे। इसी कड़ी में रजनीकांत पालमपुर पहुंचे हैं। उनका यह कार्यक्रम अत्यंत गोपनीय रखा गया है, ऐसे में रजनीकांत चार्टर प्लेन से पालमपुर पहुंचे।

प्रेम कुमार धूमल भी रहे साथ

प्रेम कुमार धूमल भी रहे साथ

सूत्रों के अनुसार रजनीकांत 2 सप्ताह तक यहां रहकर ध्यान योग करेंगे। इसी कड़ी में रजनीकांत कंडबाड़ी स्थित मेडिटेशन आश्रम पहुंचे। बताया जा रहा है कि आश्रम में ही रजनीकांत ध्यान योग करेंगे। इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल भी रहे।

<strong>Read Also: 'तपस्‍या' के लिए हिमालय गए सुपर स्‍टार रजनीकांत</strong>Read Also: 'तपस्‍या' के लिए हिमालय गए सुपर स्‍टार रजनीकांत

Comments
English summary
Rajnikanth visiting Himalaya of Himachal refused to comment on politics.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X