हिमाचल प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लॉजिक से CM बन जाएंगे धूमल, हिमाचल में 26 बीजेपी विधायकों ने कह दिया है हां

भाजपा विधायक दल की बैठक से पहले एकाएक धूमल समर्थक विधायक शिमला में सक्रिय हो गए हैं। यहां अपने नेता के लिए विधायक जोरदार लॉबिंग करने में जुटे हैं।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

शिमला। हिमाचल प्रदेश में भाजपा को भले ही बहुमत हासिल हो गया हो लेकिन अगली सीएम की तालाश के लिए पार्टी नेतृत्व के पसीने छूट रहे हैं। पार्टी की ओर से चुनावों के समय घोषित सीएम उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल अब भी सीएम की रेस में चल रहे हैं। दरअसल धूमल के प्रति 44 में से 26 विधायकों ने समर्थन जताया है। नवनिर्वाचित विधायकों की ओर से धूमल के प्रति दिखाए जा रहे मोह की वजह से पार्टी आलाकमान के लिए मुख्यमंत्री चेहरे के चयन के लिए बड़ा धर्म संकट खड़ा हो गया है। भाजपा विधायक दल की बैठक से पहले एकाएक धूमल समर्थक विधायक शिमला में सक्रिय हो गए हैं। यहां अपने नेता के लिए विधायक जोरदार लॉबिंग करने में जुटे हैं। धूमल समर्थक विधायकों ने शिमला में अलग से एक बैठक भी आज की है ताकि दवाब बनाया जा सके।

पार्टी चाहती है धूमल हों मुख्यमंत्री

पार्टी चाहती है धूमल हों मुख्यमंत्री

इस बीच खबर ये भी है कि पार्टी भी चाह रही है कि प्रेम कुमार धूमल को ही अगला सीएम बनाया जाए। पार्टी चाहती है कि धूमल 6 महीने के अंदर फिर से विधानसभा चुनाव लड़कर सदन पहुंच जाएं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि बुधवार को संसदीय दल की बैठक के दौरान हिमाचल मामले की चर्चा के दौरान धूमल के बारे में भी विचार हुआ है। मुख्यमंत्री पद पर चयन के इन तमाम पहलुओं में ये बात भी राज्य भाजपा के एक पक्ष में तेजी से जोर पकड़ने लगी है कि हिमाचल में पार्टी को ऐतिहासिक बहुमत का तोहफा देने वाले पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को ही क्यों ना उनके अनुभव को देखते हुए मौका दिया जाए?

तर्कों की है लंबी फेहरिस्त

तर्कों की है लंबी फेहरिस्त

इसके लिए पार्टी के भीतर से इस चुनाव में प्रभावशाली रहा एक पक्ष तर्कों की एक लंबी फेहरिस्त भी सामने रख रहा है। यहां तक कि धूमल को मुख्यमंत्री पद पर बिठाने के लिए इस चुनाव में जीत दर्ज करने वाले पार्टी के विधायक भी अपनी सीट छोड़ने के लिए तैयार हो गए हैं। पार्टी के अंदर से ही एक बड़ा धड़ा धूमल की हार के बावजूद इस पद पर उनकी दावेदारी को सशक्त मान रहा है। तर्क दिया जा रहा है कि पार्टी हाईकमान ने धूमल के नाम की राज्य में साख को जानते हुए ये चुनाव उनके नाम पर लड़ा। उन्हें सीएम चेहरे के रूप में प्रोजेक्ट किया और जब पार्टी की झोली में ऐतिहासिक बहुमत है तो फिर धूमल के नाम पर पार्टी को राज्य में वोट देने वाले लाखों लोगों के साथ हाईकमान के वायदे का क्या होगा?

धूमल को दरकिनार करना होगा मुश्किल

धूमल को दरकिनार करना होगा मुश्किल

इस बात का भी हवाला दिया जा रहा है कि धूमल ने पार्टी अनुशासन का पालन करते हुए अपनी परंपरागत सीट को छोड़कर संगठन के निर्देश पर सुजानपुर से चुनाव लड़ा और हार गए। अगर इस चुनाव में वो पार्टी हाईकमान के निर्देश की उल्लंघन करते हुए हमीरपुर से लड़ते तो जीत जाते। कहा ये भी जा रहा है कि जब केंद्रीय सरकार में लोकसभा चुनाव हारने के बावजूद अरुण जेतली व स्मृति ईरानी मंत्री बन सकते हैं तो धूमल विधानसभा चुनाव हारने के बाद मुख्यमंत्री क्यों नहीं? इससे भी बड़ी ये बात धूमल को अव्वल नंबरों में ला रही है कि उनके पास राज्य में सरकार चलाने का अनुभव है और भाजपा गुड गवर्नेंस व लोगों को डिलीवरी के इस नए युग की अवधारणा में अपने ही यहां मौजूद नेता को दरकिनार करने का जोखिम इस दौर में क्यों ले जबकि 2019 में हिमाचल में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं।

44 विधायकों में 26 ने लिया धूमल का नाम

44 विधायकों में 26 ने लिया धूमल का नाम

कुटलैहड़ के विधायक वीरेंद्र कंवर के बाद सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र से लगातार जीत की हैट्रिक लगाने वाले भाजपा विधायक कर्नल इंद्र सिंह ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को लेकर अपनी सीट छोडऩे का ऐलान किया है। नवनिर्वाचित विधायक कर्नल इंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि उन्हें राजनीति में प्रेम कुमार धूमल ही लाए थे। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल चाहें तो सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र से बाकायदा चुनाव लड़ सकते हैं। वो उनके लिए अपनी सीट का त्याग करने के लिए तैयार हैं। इस बीच सूचना ये भी है कि पार्टी के 44 विधायकों में से 26 धूमल को ही मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं और इसके लिए वो अपनी सीट तक छोड़ने को तैयार हैं। बताया जाता है कि मंगलवार को धूमल के आवास पर हुई एक बैठक के बाद कई विधायकों ने धूमल को ही सीएम बनाने की इच्छा जाहिर की है। सूत्रों का कहना है कि हिमाचल के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त सीतारमण और नरेंद्र सिंह तोमर के साथ बैठक में ये विधायक धूमल का नाम लेने वाले हैं।

6 महीने में मिट सकता है कलंक

6 महीने में मिट सकता है कलंक

हालांकि हमीरपुर सीट उनके लिए सेफ थी लेकिन पार्टी हाईकमान के आदेश को टालने की बजाय उन्होंने सुजानपुर से लड़ने का जोखिम उठा लिया। एकदम नया चुनाव क्षेत्र होने के कारण व चुनाव से मात्र 15 दिन पहले उनका चुनाव क्षेत्र बदलने से वो ‘सियासी चक्रव्यूह' में उलझ गए। ऐसे में वो प्रदेश को देखते, अपनों को देखते या फिर अपनी सीट। दूसरी बात ये कि खुद धूमल सुजानपुर की थाह लेने में विफल रहे। राणा के सामाजिक रुतबे को कम आंकना उनकी बड़ी गलती रही। उन्हें मात्र 1919 वोटों से हार का मुंह देखना पड़ गया।

<strong>Read more: VIDEO: पकड़ी गई लुटेरी दुल्हन, पति बनाकर करती थी हाथ साफ</strong>Read more: VIDEO: पकड़ी गई लुटेरी दुल्हन, पति बनाकर करती थी हाथ साफ

Comments
English summary
Prem Kumar Dhumal could be logically new CM of Himachal Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X