हिमाचल प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दिल्ली, यूपी और हरियाणा समेत 6 राज्यों में खत्म होगा जल संकट, लखवाड़ डैम प्रोजेक्ट पर हुआ समझौता

Google Oneindia News

शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज नई दिल्ली में यमुना जलाश्य में 4000 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली मल्टी प्रपोज प्रोजेक्ट (एमपीपी) लखवाड़ के समझौते पर हस्ताक्षर किए। देहरादून के पास यमुना पर बहुउद्देश्यीय लखवाड़ परियोजना के निर्माण के लिए नितिन गडकरी की उपस्थिति में 6 राज्यों (दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश) के मुख्यमंत्रियों ने समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। परियोजना का खर्च 90 फीसदी केंद्र सरकार देगी जबकि 10 फीसदी हिस्सा राज्यों द्वारा वहन किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट से 6 राज्यों की पानी की समस्या को दूर करने में मदद मिलेगी।

no water crisis for six states Nitin gadkari signs project

लखवार बहुद्देशीय परियोजना के लिए यमुना नदी पर 330 मिलियन क्यूबिक मीटर (एमसीएम) की स्टोरेज तथा 330 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता वाले 204 मीटर ऊंचे बांध का निर्माण किया जाएगा। परियोजना से 33,780 हेक्टेयर भूमि के लिए सिंचाई की व्यवस्था होगी और 78.83 एमसीएम पानी उपलब्ध होगा। 79 एमसीएम स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी, जो 6 राज्यों में पानी की कमी से निजात दिलाने में मददगार होगी। इससे गैर-मानसून के दौरान यमुना नदी के प्रवाह में 65 प्रतिशत की वृद्धि और 34,000 हेक्टेयर अतिरिक्त क्षेत्र सिंचाई के तहत आएगा।

no water crisis for six states Nitin gadkari signs project

परियोजना का निर्माण उत्तराखंड सरकार द्वारा 54 माह के भीतर किया जाएगा तथा परियोजना के कार्यों की निगरानी अप्पर यमुना नदी बोर्ड द्वारा की जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि हिमाचल प्रदेश को हिस्से में रूप में 3.15 प्रतिशत पानी मिलेगा और तदानुसार परियोजना के जल घटक का राज्य हिस्से के रूप में 8 करोड़ रुपये का योगदान करेगा।

no water crisis for six states Nitin gadkari signs project

उन्होंने कहा कि यमुना नदी तथा इसकी सहायक नदियों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के क्षेत्रों में आने वाली टोंस और गिरि नदी पर कुल तीन मुख्य भण्डारण परियोजनाओं का निर्माण प्रस्तावित है जिसमें 330 एमसीएम लाइव स्टोरेज की बहुद्देशीय लखवार परियोजना, टोंस नदी से 300 मेगावॉट बिजली उत्पादन और हिमाचल प्रदेश में 498 एमसीएम लाइव भण्डारण वाली हिमाचल प्रदेश की रेणुका परियोजना तथा गिरी नदी पर 40 मेगावॉट बिजली उत्पादन परियेजनाएं शिमल हैं। केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Comments
English summary
no water crisis for six states Nitin gadkari signs project
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X