हिमाचल प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शिमला-मनाली जाने वाले सावधान! हिमाचल की बर्फबारी में 493 से ज्यादा रास्ते बंद

Google Oneindia News

शिमला। हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों से लगातार भारी बर्फबारी हो रही है, जिसके चलते जिंदगी की रफ्तार धीमी पड़ गई है। प्रदेश में सीजन का यह सबसे भारी हिमपात दर्ज हुआ है। पिछले दो दिनों से लगातार भारी बर्फबारी के कारण प्रदेश में 493 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं। वहीं, बारिश और बर्फबारी से लोगों की दुश्वारियां बढ़ गईं हैं। शिमला में अब तक 20 सेंमी बर्फबारी हो हुई है। जाखू में करीब 30 सेंमी बर्फबारी हुई है।

many road blocked after heavy snowfall in himachal pradesh

शिमला में दोपहर बाद भारी हिमपात का अलर्ट जारी किया गया है। बर्फबारी होने से राजधानी शिमला में आए पर्यटकों के चहरे खुशी से खिल गए हैं। रोहतांग, मनाली, जलोड़ी दर्रा, जंजैहली में भारी बर्फबारी जारी है। कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई है। बर्फबारी से पानी की सप्लाई भी बाधित हो गई है। मनाली में 30 सेंमी बर्फबारी हुई है। डलहौजी में 35 सेंमी बर्फबारी हुई है। कांगड़ा जिले की मुलथान तहसील व बरोट गत रात से भारी बर्फबारी के कारण देश-दुनिया से कट गया है। मुलथान ब बरोट में गत रात पांच से छह इंच तक ताजा हिम पात हुआ है।

किन्नौर के छितकुल में दो फुट बर्फबारी हुई है। जबकि कल्पा में सात इंच, सांगला में नौ इंच, पूह और निचार में पांच-पांच इंच बर्फ रिकार्ड की गई। इसी तरह से लाहुल-स्पीति के केलांग में पांच इंच, सीसू में नौ इंच बर्फबारी हुई है। जबकि डलहौजी में तीन इंच, भरमौर में चार इंच और पांगी में छह इंच बर्फ पड़ी। प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई। लगातार बारिश और बर्फबारी से प्रदेश की 493 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं। ऊपरी शिमला के लिए राजधानी से आवाजाही बंद है। लाहुल-स्पीति के लिए सड़क पूरी तरह से बंद हैं। नारकंडा, कुफरी, ठियोग सड़क मार्ग बंद होने से रामपुर के लिए बसें वाया बसंतपुर से होकर चलाई गईं।

उत्तराखंड में भारी बर्फबारी के चलते मसूरी-चंबा मार्ग हुआ बंद
उत्तराखंड के धनोल्टी में भारी बर्फबारी होने से कई पर्यटक फंस गए हैं। जिन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार और प्रशासन से मदद मांगी है। बहादराबाद और दिल्ली से आए पर्यटकों ने कहा कि वह धनोल्टी में भारी बर्फबारी के बाद फंस गए हैं और अब न तो उनके पास पैसे हैं और न ही बदलने के लिए कपड़े। इस वजह से वह काफी परेशान हैं। वहीं, दूसरी तरफ धनोल्टी में भारी बर्फबारी के चलते मसूरी-चंबा मार्ग भी बंद हो गया।

Comments
English summary
many road blocked after heavy snowfall in himachal pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X