हिमाचल प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

विज्ञापन की शूटिंग के लिए शिमला पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी, युवाओं को नशे के खिलाफ करेंगे प्रेरित

Google Oneindia News

Recommended Video

MS Dhoni's Shimla visit with Ziva and Sakshi Dhoni creates Controversy | वनइंडिया हिंदी

शिमला। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों शिमला में हैं। धोनी शिमला में अपनी पत्नी साक्षी व बेटी जीवा के साथ एक विज्ञापन की शूटिंग के सिलसिले में शिमला आए हुए हैं। वे शिमला में पास छराबड़ा में पांच सितारा होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल में रूके हैं। होटल के बाहर भी उनके प्रशंसकों का तांता लगा हुआ है।

विज्ञापन की शूटिंग के लिए शिमला पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी, युवाओं को नशे के खिलाफ करेंगे प्रेरित

हिमाचल सरकार ने भी धोनी की सुरक्षा व आवभगत के खास इंतजाम किए हैं। हिमाचल की भाजपा सरकार ने धोनी को राज्य अतिथि का दर्जा दिया है, ऐसे में उन्हें सुविधाएं भी उसी अनुरूप मिल रही हैं। छराबड़ा से लेकर शिमला के मालरोड़ तक आज खासी चहलकदमी देखी जा रही है। बड़ी तादाद में युवा भी अपने चहेते खिलाड़ी की एक झलक पाने के लिये बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

धोनी शिमला में आज से शुरू हो रही मास्टर कार्ड विज्ञापन की शूटिंग में शामिल होंगे। आज इस विज्ञापन की शूटिंग शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान और मालरोड पर शुरू होगी। वे 31 अगस्त तक रिज मैदान, इंदिरा गांधी खेल परिसर, लिफ्ट और छोटा शिमला में राहत होटल के पास शूटिंग करते नजर आएंगे। इसके साथ ही धोनी नशे के खिलाफ युवाओं को प्रेरित करेंगे और संदेश देंगे। महेंद्र सिंह धोनी से हिमाचल पुलिस ने यह आग्रह किया है कि वह युवाओं को नशा ना करने का आह्वान करें। हिमाचल पुलिस के लिए इस दौरान माही एक वीडियो संदेश भी रिकॉर्ड करेंगे।

इस दौरान स्थानीय पुलिस उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई जा रही है। 31 अगस्त को धोनी का वापस लौटने का कार्यक्रम है।इससे पहले धोनी वर्ष 2004 में शिमला जिला के रोहडू में टूर्नामेंट खेलने आए थे। विज्ञापन की शूटिंग के लिए धोनी के साथ अरुण पांडे, सुरभि पांडे, श्रवण सोलंकी भी शिमला आए हैं।

बताया जा रहा है कि शूटिंग के अलावा धोनी का शिमला में शॉपिंग करने का भी इरादा भी है। माल रोड पर एक ढाबे और महिलाओं के कपड़ों की दुकान पर विज्ञापन का शूट होगा। गारमैंट्स शॉप के मालिक अमृतपाल सिंह ने बताया कि मॉल पर शूट के लिए दो तीन जगह देखी गई थी, लेकिन आखिर में उनकी शॉप को शूटिंग के लिए चुना गया है। शूटिंग को लेकर अमृतपाल और उनका पूरा स्टाफ काफी उत्साहित है। अमृतपाल ने बताया कि वह धोनी और उनकी पत्नी को गिफ्ट भी देंगे। वह चाहते हैं कि धोनी की पत्नी साक्षी उनकी दुकान से शॉपिंग जरूर करें। वहीं, शूट को लेकर ढाबे को रेनोवेट भी किया गया है। धोनी की लोकप्रियता को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

हिमाचल की जय राम ठाकुर सरकार महेंद्र सिंह धोनी पर खास दरियादिली दिखा रही है। प्राईवेट शूटिंग के दौरान धोनी को स्टेट गेस्ट बनाया गया है। यानि यह शूटिंग एक तरह से सरकारी खर्च पर ही होगी।

Comments
English summary
mahendra singh dhoni in shimla for master card shoot he promot youth against addiction
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X