हिमाचल प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बेटे जय राम को सीएम बनते देखने का मां का सपना हुआ पूरा, घर में जश्न

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

शिमला। हिमाचल प्रदेश में जिला मंडी के सिराज विधानसभा क्षेत्र की जंजहैली घाटी में आज उत्सव का माहौल है। जंजहैली से करीब 25 किमी दूर मुरहाग पंचायत के तांदी गांव में बिक्रमू देवी के घर नया उजाला आ गया है। यहां गांव के लोग अपने बेटे के सीएम की कुर्सी तक पहुंचने की खबर मिलते ही जश्न मनाने लगे हैं।

जय राम ठाकुर की मां

जय राम ठाकुर की मां

सिर पर धाटू बंधा है। मुंह की झुर्रियां और आंखों में नजर के चश्मे के बावजूद बिक्रमू देवी के चेहरे पर खुशी के भाव साफ झलक रहे हैं। यह कोई और नहीं बल्कि हिमाचल के नये बनने वाले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की 79 वर्षीय मां है, जो आज अपने बेटे की इस उपलब्धि पर फूली नहीं समा रही हैं।

मां ने कहा, ये तो होना ही था

मां ने कहा, ये तो होना ही था

पूछने पर कहती हैं कि ऐसा तो होना ही था लेकिन साथ ही वह कहती हैं कि काश उसके पिता बेटे का इतना बड़ा राजनीतिक कद और सीएम पद की सशक्त दावेदारी देखने के लिए जिंदा होते। वह बताती हैं कि मजदूरों की तरह मेहनत कर मेरे पति ने इस परिवार को अपने कंधों पर खड़ा किया है।

मांं की खुशी छिपाए नहीं छिप रही

मांं की खुशी छिपाए नहीं छिप रही

जयराम के पिता जेठूराम का देहांत 25 दिसंबर, 2016 को हुआ था। उनकी मां कहती हैं कि इस परिवार ने बड़ी गरीबी देखी है। जय राम ठाकुर की छोटी भाभी कहती हैं कि उनके ससुर काष्ठकुणी शैली के कारीगर थे। उन्होंने बैहली (लकड़ी को छीलने वाला यंत्र) से परिवार का बोझ उठाया है। उनकी भी खुशी छिपाये नहीं छिप रही।

हिमाचल को मिला नया सीएम

हिमाचल को मिला नया सीएम

उधर शिमला में आज नई सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया । शिमला के पीटरहॉफ में हुई बैठक में पर्यवेक्षक नरेंद्र तोमर ने हिमाचल के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में जयराम ठाकुर के नाम पर मुहर लगाई है। केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा, भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर ने कहा कि धूमल ने जयराम ठाकुर के नाम का प्रस्ताव रखा। जयराम ने कहा कि वह लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरे नाम का प्रस्ताव रखने के लिए सभी का आभारी हूं। ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में भाजपा सरकार बनने का सपना साकार हुआ। वह आने वाली चुनौतियों का सपना साकार करेंगे। इस बीच मिली जानकारी के मुताबिक सभी भाजपा विधायक जयराम की अगुवाई में दिल्ली जाकर राज्यपाल आचार्य देवव्रत को सरकार बनाने की चिट्ठी सौंपेंगे व 27 दिसंबर को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर शपथ लेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहेंगे।

<strong>Read Also: जय राम ठाकुर: गरीबी की दहलीज से हिमाचल प्रदेश के सीएम की कुर्सी तक</strong>Read Also: जय राम ठाकुर: गरीबी की दहलीज से हिमाचल प्रदेश के सीएम की कुर्सी तक

Comments
English summary
Jai Ram Thakur's mother happy on seeing her son as Himachal CM
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X