जय राम ठाकुर ने राज्यपाल से मिलकर भाजपा सरकार बनाने का दावा किया पेश
शिमला। हिमाचल प्रदेश में भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। विधायक दल की बैठक में नेता चुने जाने के बाद जय राम ठाकुर ने विधायकों व अन्य पार्टी नेताओं के साथ मिलकर राजभवन पहुंचकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस अवसर पर केन्द्रीय पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण, नरेन्द्र सिंह तोमर के अलावा पार्टी प्रभारी मंगल पाण्डेय भी मौजूद रहे। अब 27 दिसंबर को जय राम ठाकुर व अन्य कैबिनेट मंत्री रिज पर शपथ लेंगे।

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित होंगे। भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती पहले ही एलान कर चुके हैं कि नई सरकार का शिमला के रिज मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह होगा। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सहित सभी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री को भी बुलाया जाएगा। इसके साथ ही पांच गठबंधन राज्यों के सीएम भी समारोह में शामिल होंगे।

आपको बता दें कि हिमाचल में भाजपा सीएम पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल के चुनाव हार जाने पर मतगणना के बाद से ही सीएम के लिए संशय बरकरार था। रविवार को विधायक दल की बैठक में यह तस्वीर साफ हो सकी और जय राम ठाकुर को विधायक दल का नेता चुन लिया गया। जय राम ठाकुर को नेता चुनने के बाद ही भाजपा सरकार बनाने का दावा पेश करने राज्यपाल के दरबार पहुंच गई।
Read Also: बेटे जय राम को सीएम बनते देखने का मां का सपना हुआ पूरा, घर में जश्न
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!