हिमाचल प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

देश की 100 प्रभावशाली महिलाओं में शामिल है Jabna Chauhan का नाम, इस कठिन काम के बाद बटोरी थी सराहना

Google Oneindia News

Jabna Chauhan, मंडी। देश की 100 प्रभावशाली महिलाओं में शामिल होने वाली जबना चौहान (Jabna Chauhan) का नाम उस वक्त सुर्खियों में आया था, जब वो साल 2016 में देश की सबसे युवा प्रधान बनीं थी। जबना चौहान ने प्रधान बनने के बाद गांव में शराब बंदी लागू कर दी थी। जिसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी तक मिली, लेकिन जबना ने हार नहीं मानी। इस दौरान नशाबंदी के प्रति लोगों को जबना चौहान ने जागरूक करने के जो प्रयास किए उसमें काफी हद तक सफलता भी मिली।

जबना चौहान 21 साल की उम्र में बनी थी सबसे कम उम्र की प्रधान

जबना चौहान 21 साल की उम्र में बनी थी सबसे कम उम्र की प्रधान

जबना चौहान, हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के केलोधार गांव की रहने वाली है। साल 2016 में जबना थरजून पंचायत से बतौर पंचायत प्रधान चुनकर आई थी। उस वक्त जबना की उम्र महज 21 साल दो महीने थी और वह देश की सबसे कम उम्र वाली महिला प्रधान बनी थी। पंचायत प्रधान बनने के बाद ही जबना चौहान ने थरजून पंचायत में शराब बंदी लागू कर दी थी। जिसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी तक मिली, लेकिन जबना ने हार नहीं मानी। इस दौरान नशाबंदी के प्रति लोगों को जबना चौहान ने जागरूक करने के जो प्रयास किए उसमें काफी हद तक सफलता भी मिली।

देश की 100 प्रभावशाली महिलाओं में शामिल है जबना चौहान

देश की 100 प्रभावशाली महिलाओं में शामिल है जबना चौहान

ओरिएंटल फाउंडेशन के नाम से जबना चौहान ने एक एनजीओ बनाया था। इसी एनजीओ के माध्यम से जबना ने जनसेवा करने का निर्णय लिया था। बता दें कि जबना चौहान को साल 2020 में सुपरवुमन अवार्ड से सम्मानित किया गया। तो वहीं, साल 2018 में जबना चौहान का नाम देश की 100 प्रभावशाली महिलाओं में शामिल हुआ था। बता दें कि दिल्ली में आयोजित समारोह के दौरान जबना को 'वुमन इनोवेटर' संस्था ने यह सम्मान दिया था।

पीएम-सीएम तक कर चुके हैं सम्मानित

पीएम-सीएम तक कर चुके हैं सम्मानित

जबना चौहान ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह महिलाओं के सशक्तीकरण और बेटियों की शिक्षा के लिए अपनी फाउंडेशन के माध्यम से काम कर रही हैं। तो वहीं, इस युवा पूर्व प्रधान को सराहनीय कार्यों के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सम्मानित कर चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जबना चौहान को सम्मानित कर चुके हैं। अभिनेता अक्षय कुमार ने भी गुड़गांव बुलाकर जबना चौहान को सम्मानित किया था। ये सम्मान अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा' के प्रमोशन इवेंट के दौरान दिया था।

ये भी पढ़ें:- जानिए कौन हैं ग्रामीण परिवेश से निकली Pratishtha Thakur, जिन्होंने हासिल किया है 'मिस वर्ल्ड वाइड दिवा अवॉर्ड'ये भी पढ़ें:- जानिए कौन हैं ग्रामीण परिवेश से निकली Pratishtha Thakur, जिन्होंने हासिल किया है 'मिस वर्ल्ड वाइड दिवा अवॉर्ड'

Comments
English summary
Jabna Chauhan is among 100 influential women of the country
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X