हिमाचल प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हिमाचल में पहले ऐसे CM बन गए 'राम' जिनके शपथ ग्रहण समारोह में आ रहे हैं देश के PM

हिमाचल के इतिहास में जयराम ठाकुर ऐसे पहले सीएम बन गए जिनके शपथ ग्रहण समारोह में देश के प्रधानमंत्री की मौजूदगी रहेगी।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

शिमला। हिमाचल के इतिहास में जयराम ठाकुर ऐसे पहले सीएम बन गए जिनके शपथ ग्रहण समारोह में देश के प्रधानमंत्री की मौजूदगी रहेगी। इससे पहले प्रदेश के बने किसी भी मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की मौजूदगी में पद एवं गोपनियता की शपथ ग्रहण नहीं की है। हिमाचल के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में जयराम ठाकुर के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद होंगे। समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और भाजपा शासित राज्यों के 11 मुख्यमंत्री और 3 उपमुख्यमंत्रियों पहुंचेंगे। कई केंद्रीय मंत्रियों को भी समारोह के लिए निमंत्रण भेजा गया है। भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी भाग ले रहे हैं।

मोदी का समारोह में पहुंचने का प्रोग्राम

मोदी का समारोह में पहुंचने का प्रोग्राम

सुरक्षा के लिहाज से शिमला शहर और रिज मैदान को सैक्टर में बांटा गया है। जुब्बड़हट्टी से रिज मैदान तक के इलाके को 5 सैक्टरों के सुरक्षा घेरे में बांटा गया है और प्रत्येक सैक्टर का जिम्मा एसपी रैंक के अफसर संभाल रहे हैं। एक सैक्टर के आगे 5 सब सैक्टर बनाए गए हैं। यहां भी एसपी और डीएसपी रैंक के अफसर सुरक्षा का घेरा देखेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस का काफिला जुब्बड़हट्टी, अनाडेल व कल्याणी हैलीपैड पर मौजूद रहेगा। शिमला में आज करीब 15 हेलिकाप्टर में वीआईपी आएंगे। जिससे तीनों हेलिपैड पर कड़ी सुरक्षा है।

सुरक्षा व्यवस्था में तैनात होंगे 1000 से ज्यादा पुलिस जवान

सुरक्षा व्यवस्था में तैनात होंगे 1000 से ज्यादा पुलिस जवान

प्रधानमंत्री मोदी के तीन हेलीकॉप्टर करीब 11 बजे अनाडेन मैदान में उतरेंगे। जबकि अमित शाह जुब्बरहाटी एयरपोर्ट पर उतरेंगे। प्रधानमंत्री अनाडेल से सीधे रिज मैदान आएंगे। बीच में एजी चौक से माल रोड़ होते हुए मोदी रोड़ शो में सड़क के दोनों किनारों पर खड़े लोगों से भी मिलेंगे। डीजीपी सोमेश गोयल ने कहा कि शपथ समारोह में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 1000 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे। प्रधानमंत्री के शपथ समारोह में शामिल होने के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद हैं।

लेकिन राजभवन नहीं जाएंगे पीएम मोदी

लेकिन राजभवन नहीं जाएंगे पीएम मोदी

शपथ ग्रहण के बाद पीएम मोदी और अमित शाह तुरंत दिल्ली रवाना हो जाएंगे। हालांकि प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने आज राज भवन में सभी मेहमानों के लिए लंच का आयोजन किया है लेकिन दोनों नेता राजभवन नहीं जा पाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह हेलीकॉप्टर से चंडीगढ़ से अनाडेल पहुंचेंगे। इसके बाद वहां से सीटीओ होते हुए रोड शो करते हुए रिज मैदान पहुंचेंगे। वहीं, प्रदेशों के मुख्यमंत्री व मंत्री हेलीकॉप्टर से चंडीगढ़ से जुब्बल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सभी वाया रोड रिज मैदान पहुंचेंगे।

ये सभी होंगे शपथ समारोह में शामिल

ये सभी होंगे शपथ समारोह में शामिल

शपथ ग्रहण समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के डॉ. रमन सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिरकत करेंगे। इसके अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर परिकर, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उत्तराखंड के त्रिवेंद्र सिंह रावत, झारखंड के रघुबर दास, असम के सर्बनंदा सोनोवाल भी शामिल होंगे। वहीं बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, जम्मू-कश्मीर के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह, यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के अलावा प्रदेश प्रभारी और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा मौजूद रहेंगे। प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत के अलावा प्रदेश के सभी सांसदों को भी न्योता दिया गया है।

ये है कार्यक्रम की पूरी जानकारी

ये है कार्यक्रम की पूरी जानकारी

सुबह 9 बजे : चंडीगढ़ और दिल्ली से हेलीकॉप्टर के जरिए जुब्बल एयरपोर्ट पहुंचने लगेंगे वीवीआईपी।

सुबह 10 बजे : मंच पर स्थान ग्रहण कर लेंगे सभी मुख्यमंत्री और मंत्रीगण।

10:15 बजे : अनाडेल में लैंड करेगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर

10:25 बजे : समारोह स्थल के मंच पर पहुंचेंगे जयराम ठाकुर व शपथ लेने वाले मंत्रीगण।

10:30 बजे : शपथ ग्रहण समारोह स्थल पहुंचेंगे राज्यपाल आचार्य देवव्रत।

10:45 बजे : अनाडेल से रिज मैदान तक रोड शो कर मंच पर पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी।

11:00 बजे : राज्यपाल मुख्य सचिव को शपथ ग्रहण की कार्रवाई को शुरू करने का देंगे निर्देश।

01:00 बजे : अनाडेल से चंडीगढ़ के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

ये रहेगा संभावित ट्रैफिक प्लान

ये रहेगा संभावित ट्रैफिक प्लान

प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए शिमला पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था की रूपरेखा भी तैयार कर दी है। इसके तहत हमीरपुर, बिलासपुर व मंडी की ओर से आने वाली बसें और रैली वाहन बालूगंज से आगे नहीं जाएंगे। यहां से बसें व रैली वाहन वापस मुड़ेंगे। टुटू व तवी मोड़ पर इन्हें पार्क किया जा सकेगा। छोटे वाहन बालूगंज थाना होकर एडवांस्ड स्टडी तक लाए जा सकेंगे, यहां से आगे प्रवेश बंद रहेगा। सोलन की ओर से आने वाली बसों समेत रैली वाहनों को टूटीकंडी से शिमला नहीं जाने दिया जाएगा। बसें व रैली वाहन टूटीकंडी से बाईपास के लिए भेजे जाएंगे, छोटे वाहन 103 तक आएंगे। यहां से इन वाहनों को सवारियां उतारने के बाद फागली रोड पर भेज दिया जाएगा। अपर शिमला से लंबे रूट की बसें ढली टनल से वाया भट्टाकुफर आईएसबीटी जाएंगी। ढली से संजौली वन-वे रहेगा। ढली से जो गाड़ियां संजौली आएंगी, वे संजौली चौक बाईपास भेजी जाएंगी। छोटा शिमला से जो बसें ढली जाएंगी, उनको संजौली चौक से चलौंठी बाईपास से ढली भेजा जाएगा।

<strong>Read more: पढ़िए: हिमाचल प्रदेश की राजनीति में उभरते 'राम' की पूरी कहानी...</strong>Read more: पढ़िए: हिमाचल प्रदेश की राजनीति में उभरते 'राम' की पूरी कहानी...

Comments
English summary
In Himachal, the first such CM became 'Ram', whose swearing ceremony is in presence of Countrys PM
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X